– आरोपों को लेकर महिला का पति व महिला आमने-सामने
– महिला ने विडियो जारी कर मामले को पार्टीबाजी से प्रेरित बताया
मैट्रो प्लस से कृष्ण आर्य की रिपोर्ट
पुन्हाना (मेवात), 10 नवंबर: हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व पुनहाना विधायक रईस खान के छोटे भाई मुस्ताक पर एक महिला के पति द्वारा महिला के अपहरण के आरोप लगाए गए हैं। जवाब में राज्य मंत्री रहीस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया तथा विपक्षी लोगों की उन्हें व सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया। वहीं महिला ने अपना विडियो जारी कर विधायक के भाई को बेकसूर बता दिया है। मामले की शिकायत पुन्हाना थाना में महिला के पति द्वारा कर दी गई है। परंतु पुन्हाना पुलिस द्वारा अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को गांव नीमखेड़ा के कुछ लोगों ने पुन्हाना थाना पहुंचकर राज्यमंत्री व पुन्हाना विधायक रहीस खान के छोटे भाई मुस्ताक के खिलाफ महिला के अपहरण की शिकायत दी थी। जिसके बाद पुन्हाना डीएसपी सुखबीर सिंह ने पुन्हाना थाना में मामले की जांच की।
शिकायत में महिला के पति द्वारा विधायक के छोटे भाई मुस्ताक पर आरोप लगाया गया था कि विधायक के भाई ने बंदूक की नोक पर उसकी पत्नी का अपहरण किया है। परंतु मामले में रोचक मोड़ तब आ गया जब शनिवार को महिला द्वारा स्वयं अपना विडियो जारी कर दिया गया, जिसमे उसने राज्यमत्री रहीस खान के भाई मुस्ताक को क्लीन चिट देते हुए पूरे मामले को पार्टीबाजी के चलते विधायक के खिलाफ षडय़ंत्र बताया। महिला ने विडियो में बताया कि उसका पति विधायक के भाई मुस्ताक के पास नौकरी करता है। वह बीमार थी और मुस्ताक उसका इलाज कराने के लिए होडल के एक अस्पताल में ले गया था। उसका पति व ससुर पार्टीबाजी के चलते किसी के दबाव में आकर विधायक को बदनाम करने की साजिश का शिकार हो रहे हैं।
वहीं राज्यमंत्री व पुन्हाना विधायक रहीश खान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कुछ लोग उनकी व उनके भाई की छवि को खराब करना चाहते हैं जिसके चलते उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ विपक्षी लोग उनकी व भाजपा सरकार की लोकप्रियता से तंग आकर उनकी छवि को खराब करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई पर लगाए गए सभी आरोप सरासर बेबुनियाद हैं।
छवि खराब करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही:-
राज्य मंत्री व पुन्हाना विधायक रहीश खान ने कहा कि उनकी छवि को जो लोग खुलेआम धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं वे उन्हें नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे आरोपों से वे दु:खी हैं, जल्द ही कानूनी कार्यवाही का सहारा लेंगे।
वहीं पुन्हाना थाना प्रभारी सोहनपाल खटाना ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *