आर्गन न मिलने के चलते हर वर्ष पांच लाख लोग गंवा देते है अपनी जान: चिलाना
लायंस क्लब ने किया सफल आर्गन डोनेशन अवेयरनेंस सेमिनार का आयोजन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद 25 सितम्बर:
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए-1 के चेयरमैन आर्गन डोनेशन लायन आर.के. चिलाना ने अन्य लायंस क्लबों के साथ मिलकर डीएवी शताब्दी कॉलेज में आज आर्गन डोनेशन अवेयरनेंस सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़ थे जबकि अध्यक्षता लॉयन एम.एल. अरोड़ा डिस्ट्रिक गर्वनर द्वारा की गई।
शिविर की शुरूआत लायन आर.के. चिलाना, अजय गौड़, एम.एल. अरोड़ा, डॉ० सतीश आहुजा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित करके की। चिलाना ने विधिवत् रूप से शिविर में आए सभी लोगों का स्वागत किया व आर्गन डोनेशन की महत्वता को बताया। इस मौके पर सतीश परनामी, आर.के. गोयल, अशोक अरोड़ा, रवि शर्मा, आर.के. जग्गी, मुकेश अरोड़ा, पुनीत ग्रोवर, तरूण खरबंदा, आर.के. गुप्ता, एन.के. गुप्ता, अनिल अरोड़ा, डॉ० कुलभुषण शर्मा, प्रदीप गोयल, अजय ग्रोवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष भारत में लगभग 5 लाख लोगों की मौत आर्गन न मिलने के चलते हो जाती है। उन्होंने स्वयं व अपने परिवार सहित आर्गन डोनेशन का फार्म भरा हुआ है और सभी लोगों को ऐसे नेक कार्यो में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में आर्गन की वजह से हर वर्ष मौतों का सिलसिला बढ़ा रहा है। इसलिए ऐसे शिविर में आकर अपने अंगदान का संकल्प लेना चाहिए और लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है इसलिए उन्हें जागरूक करना है। जिसमें लांयस क्लब अपनी अग्रणीय भूमिका लायन एम.एल. अरोड़ा के नेतृत्व में निभा रहा है। उन्होंने कहा कि अंगदान मृत्यु के उपरांत किए जातेे है जोकि एम्स, राममनोहर लाल लोहिया अस्पताल, गुरू तेग बहादुर अस्पताल में होते है।
शिविर का मंच संचालन प्रसिद्व कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। शिविर में राजीव मेखुरी सीनियर कोर्डिनेटर आर्गन ट्रांसप्लांट एम्स व डॉ० जितेंद्र कुमार, डॉयरेक्टर नेफरलोजी क्यूआरजी हॉस्पिटल फरीदाबाद ने शिविर में आए 500 से ज्यादा लोगों को आर्गन डोनेशन की विस्तृत जानकारी दी।
अजय गौड़, लायन एम.एल. अरोड़ा व प्रिंसिपल सतीश आहुजा ने इस आर्गन डोनेशन अवेयरनेंस सेमिनार को आयोजित करने के लिए लायन आर.के. चिलाना का अभिनंदन कर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
शिविर में आज 75 लोगों ने आर्गन डोनेशन के फार्म भरे जिसमें डिस्ट्रिक गर्वनर एम.एल. अरोड़ा, दिलीप कुमार, आर.के. जग्गी, रितु जग्गी, दीक्षा ग्रोवर चिलाना, डॉ० पी.के. अरोड़ा, पी.सी. ठुकराल, डॉ० पी.के. अरोड़ा, विशाल परनामी, हिताशु हीरा, जयदीप कत्याल, रचना कत्याल, अलका अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, प्रदीप गर्ग, आर.सी. खंडेलवाल, अनिल अरोड़ा, आकाश श्रीवास्तव, करिश्मा, लिसा ढींगड़ा, मधु बाला, नेहा, हन्नी, नवीन, विकास सैनी, अक्षत सोनल, नितिन, दीपक अदलक्खा, अमन त्यागी, तेजेंद्र खरबंदा, अंजली खरबंदा, हर्षा भाटिया, निशा, प्रिया सेठी, विरेंद्र अत्रेजा, जितेंद्र ढुल आदि ने आर्गन डोनेशन के फार्म भरे।
इस मौके पर आर.के. चिलाना ने अंत में सभी धन्यवाद किया और 500 आर्गन फार्म एक वर्ष में भरवाने का लक्ष्य रखा। सेमिनार में लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड, फरीदाबाद एवरसाइन, फरीदाबाद लेक सिटी, फरीदाबाद सूर्या व टाइम इक्विपमेंट प्रा० लि० ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया।
लायन विष्णु गोयल ने विधिवत रूप से सबका धन्यवाद किया। आर.के. चिलाना ने शिविर में आए हुए सभी मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों का शील्ड व शॉल भेंट कर स्वागत किया और आए हुए सभी लोगों का व कॉलेज के बच्चों व स्टॉफ का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *