BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

फौगाट पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता 17 नवंबर

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 13 नवंबर:
समयपुर सोहना रोड़, सैक्टर- 57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रागंण में द्वितीय अन्तविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। फौगाट स्कूल के चेयरमैन चौ० रणवीर सिंह के पिता स्व० नत्थी सिंह की स्मृति में शुरू की गई चौ० नत्थी सिंह रनिंग ट्राफी के लिए यह दूसरी बार होने वाली प्रतियोगिता में विभिन्न जिले वाली प्रतियोगिता है।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिले फरीदाबाद के विद्यालयों के अलावा जिला गुडगांव, मेवात व पलवल से भी टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 9वीं से 12वीं के दो प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, दिए गए 8 विषयों में से ही भाषण विषय चुनना होगा। भाषण की भाषा हिन्दी व समय 4 से 6 मिनट होगा। निर्णायक मंडल में तीन निययिक महोदय होगें। उनकी सम्मिलित राय ही विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान प्राप्तकृता का फैसला करेगी। श्रेष्ठ वक्ता का चयन भी किया जाएगा। भाषणों के मुख्यत विषय है:-
उनकी तुरबत पे आज एक दिया भी नहीं, जिनके खूं में जला था चिरागेवतन,धार्मिक अधंविश्वास के कारण व निवारण, मोबाईल फोन का युवा वर्ग में बढ़ता अनावश्यक शौक, संस्कारविहीन वर्तमान शिक्षा प्रणाली, स्वराज प्राप्ति में आर्य समाज का योगदान, भारत में नक्सलवाद व आतंकवाद का जिम्मेदार कौन आदि प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीया सीमा त्रिखा मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार करेगी तथा समापन व इनाम वितरण जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक- रेवाडी से कमल कृष्ण गोयल करेंगे।
फौगाट स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट ने बताया कि विद्यार्थियों की शरद रचना शक्ति को मूहर्त-रूप प्रदान करने, भाव- भंगिमा, शैली आदि गुणों को बढ़ाने के उद्वेश्य से यह प्रतियोगिता कराई जाती है। साहित्य और (खास तौर से हिंदी) साहित्य को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *