नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 7 नवंबर: जीतने की दृढ़ इच्छा शक्ति प्रतिभागी को विजयश्री दिलाती है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने बॉक्सिंग एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा खेल परिसर सेक्टर-12 में आयेाजित तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं का दैनिक शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहे।
मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल जगत से जुड़े युवाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनेक कार्ययोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। जिसके माध्यम से खेल जगत से जुड़े युवा अपनी ऊर्जा द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। सीमा त्रिखा ने कहा कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए जुनून की हद तक जाना पड़ता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर पूरे होश व जोश के साथ अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें, और साथ ही अपने दैनिक जीवन में शिक्षा के अलावा नैतिक मूल्यों और दैनिक अनुशासन को भी शामिल कर अपने जीवन के उद्देश्यों को पूरा करें।
उन्होंने बॉक्सिंग फरीदाबाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराए जाने के संबंध में कहा कि एसोसिएशन का यह प्रयास खेल जगत से जुड़े युवाओं को असीम प्रेरणा व लक्ष्य निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होगा। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश एवं जिले के युवा शिक्षा के साथ साथ खेल जगत में भी परचम लहराने में जरूर सफलता हासिल करेंगे।
इस अवसर पर बॉक्सिंग फरीदाबाद एसोसिएशन के प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत ने संस्था की ओर से मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बॉक्सिंग हरियाणा एसोसिएशन के वरिष्ठ उप-प्रधान राजेश धनखड़, महासचिव अश्वनी शर्मा, बॉक्सिंग फरीदाबाद एसोसिएशन के महासचिव ललित कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर वालिया, बॉक्सिंग कोच दीपक महाजन, रमेश वर्मा, संजय सिंह, करण डागर सहित बॉक्सिंग एसोसिएशन से जुड़े एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जीतने की दृढ़ इच्छा शक्ति प्रतिभागी को विजयश्री दिलाती है : सीमा त्रिखा
Previous Postस्मार्ट सिटीज की टॉप-20 में लाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी: सीमा त्रिखा
Next Postग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022