सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 6 नवम्बर: खेल हमें विश्व विजेता बनाकर अपने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने तक के उच्च शिखर के गौरव को हासिल करने का भी अवसर प्रदान करते हैं अत: प्रत्येक खिलाड़ी को चाहिए कि वह अपनी हार में भी जीत का एहसास करके जीवन में विजय हासिल करे।
यह उद्गार हरियाणा के कृषि मंत्री एवं बाक्सिंग हरियाणा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड ने आज यहां स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय हरियाणा राज्य बाल प्रथम सब-जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता के उद्वघाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। प्रतियोगिता 6 से 8 नवम्बर तक चलेगी। इसमें हरियाणा के सभी जिलों से 16 वर्ष तक की आयु वर्ग के लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। धनखड़ ने विधिवत घोषणा करके, रिबन काटकर तथा रिंग में प्रतिद्वंदियों के हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा जिमनास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। तन से हार हो सकती है लेकिन मन से कभी भी हार नही मानें जो कि सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों का हर प्रकार का संरक्षण व सम्मान करने में किसी प्रकार की कसर बाकि नही छोड़ेगी। धनखड़ ने इस प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग स्वरूप स्वैैच्छिक कोष से एक लाख 51 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
इस प्रतियोगिता के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बाक्सिंग फरीदाबाद एसोसिएशन के अध्यक्ष नयनपाल रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से जुड़े सभी आवश्यक प्रबन्ध बेहतर ढंग से किए गए हैं और पूरे प्रदेश के खिलाड़ी फरीदाबाद से श्रेष्ठतम यादें लेकर जाएंगे। रावत ने मुख्य अतिथि धनखड़ तथा विशिष्ठ अतिथि अम्मू को स्मृति-चिन्ह, पुष्पगुच्छ, शाल व फूलमालाएं भेंटकर की उनका हार्दिक एवं भव्य स्वागत किया। एसोसिएशन के संरक्षक प्रतापसिंह कुंडू ने मुख्यअतिथि का आभार व्यक्त किया।
समारोह में सर्वश्री ललित कुमार, करण डागर, संजय सिंह भाटी, डॉ० आरएन सिंह, एडवोकेट गोपाल शर्मा, नारायण डागर, संजय नागर, बादाम सिंह व परमिन्दर वालिया, एसडीएम महाबीर प्रसाद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र चौहान, जिला खेल अधिकारी रमेश जांगड़ा व बाक्सिंग खेल प्रशिक्षक रमेश वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी, खेल प्रेमी, भाजपा नेता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Previous Postएसजीएम नगर के लगभग 200 घरों को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा।
Next Postजिले में दालों की होर्डिंग जांच के लिए विशेष टीम गठित करने के आदेश दिए