सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 6 नवम्बर: खाद्य एवं पूर्ति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के दिशा-निर्देशानुसार जिले में दालों की होर्डिंग की जांच एवं निगरानी करने के उद्वेश्य से उपायुक्त डॉ० अमित कुमार अग्रवाल ने जिला के दोनों उपमंडलों में सम्बन्धित एसडीएम की अध्यक्षता में अलग-अलग विशेष टीमें गठित करने के आदेश दिए हैं।
उपायुक्त डॉ० अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों टीमों में सम्बन्धित एसडीएम के साथ सम्बन्धित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी तथा मार्किट कमेटी के सचिव को मिला कर अलग-अलग तीन सदस्यीय दो टीमें उपमण्डल अनुसार बनाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि ये दोनों टीमें जिले में दाल मिलों, थोक व्यापारियों तथा फुटकर विके्रताओं की जांच करके दाल का होने वाला अनावश्यक स्टाक अथवा होर्डिंग न करना सुनिश्चित करेंगी।
