सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 3 नवम्बर: महादेव मन्दिर सेवा समिति में वार्षिक चुनाव हुए जिसमें सबकी सहमती से समाजसेवी व पूर्व प्रधान तिलकराज शर्मा को प्रधान चुन लिया गया। उनको सर्व समिति से प्रधान चुनने में मन्दिर कमेटी और महिला कीर्तन मंडली ने अपनी अपनी सहमति जताई और पूर्व प्रधान दीपक छाबड़ा ने अपना नाम वापिस लेते हुए तिलकराज शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसमें सभी ने सहमति जताई ।
नव नियुक्त प्रधान तिलकराज शर्मा ने प्रधान चुनने पर सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि एक वर्ष पुर्व भी मैं मन्दिर कमेटी का प्रधान रहा था और आप लोगों ने एकबार फिर से मुझको मन्दिर की सेवा का मौका देकर जो विश्वास मुझमे जताया है मैं शत-प्रतिशत उस पर खरा उतरने की कोशिश करूगां ।
