कमलेश माहेश्वरी ने विजेता माताओं को पुरूस्कार देकर किया सम्मानित
सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर:
करवाचौथ के मौके पर तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्राईमरी विंग की माताओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एलकेजी कक्षा की छात्रा संजना की माता बरखा प्रथम स्थान रही। इसके अलावा यूकेजी की छात्रा सिया की माता वंशिका वर्मा द्वितीय व पहली कक्षा के दिव्यांश की माता राखी ओबराय तृतीय स्थान पर रही। अंत में विद्यालय संस्थापिका कमलेश माहेश्वरी ने विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर माहेश्वरी ने सभी माताओं को करवा चौथ की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश, हमारी संस्कृति और हमारे त्यौहार दुनियां में सबसे अनूठे हैं। हमारे त्यौहार जीवन में खुशियों के रंग तो लेकर आते ही हैं, साथ ही महिलाओं व युवतियों के लिए खासतौर पर सजने-संवरने के अवसर भी उपलब्ध करवा देते हैं। उस पर भी यदि बात करवा चौथ जैसे त्यौहार की हो बनने-संवरने का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है, क्योंकि इस त्यौहार पर भारतीय नारी अपने सुहाग की लंबी उम्र और उसकी खुशहाली के लिए उपवास रखती हैं। क्योंकि भारतीय नारी के जीवन में उसके पति से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है इसलिए उसके लिए यह पर्व भी अन्य पर्वो से बढ़कर होता है।
Photo-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *