चंदन प्रकाश
फरीदाबाद, 29 अक्तूबर:
प्रतिष्ठित खाद्य पद्धार्थों की बिक्री में वि यात हल्दीराम अब अपने कर्मचारियों की वजह से सुरक्षा के मामले में अपनी किरकरी करा रहा है। या यूं कहे कि हल्दीराम में आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा रामभरोसे चल रही है तो भी गलत नहीं होगा। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिटी मॉल पाश्र्वनाथ में चल रहे हल्दीराम में लगे सीसीटीवी कैमरे हल्दीराम परिसर को पूरी तरह कवर नहीं कर रहे जोकि यहां पर आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा पर प्रश्रचिंह लगा रहे हैं। इसका खामियाजा यहां आने वाले ग्राहकों को भुगतान पड़ रहा है। हाल ही में हल्दीराम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर यह खुलासा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि कैमरे की नजर परिसर के कई क्षेत्रों पर नहीं है जिसमें सबसे अह्म कैश काउंटर के साथ लगता क्षेत्र भी है।
हल्दीराम के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत चुकी रिचा गुप्ता ने बताया कि 22 अक्टूबर को वह सिटी मॉल में शॉपिंग करने गई थीं। शॉपिंग करने के बाद वह अपने परिवार के साथ हल्दीराम में डिनर करने चली गई। रिचा ने बताया कि वह जब हल्दीराम से डिनर करके लौटी तो गलती से अपने शॉपिंग बैग वहीं भूल गई। घर जाकर उन्होंने जब शॉपिंग बैग देखे तो उन्हें याद आया कि वह हल्दीराम से डिनर करने के बाद बैग उठाना भूल गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद तुरंत उन्होंने हल्दीराम में संपर्क किया तो वहां के मैनेजर मुकेश ने बताया कि वहां कोई शॉपिंग बैग नहीं है। रिचा ने बताया कि अगले दिन वह हल्दीराम गई, जहां उन्होंने मैनेजर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने को कहा। फुटेज देखने पर पता चला कि हल्दीराम में कैश काउंटर के साथ लगता हुआ एरिया सीसीटीवी कैमरों की नजर में है ही नहीं।
वहीं जब इस संदर्भ में मैनेजर मुकेश और नवीन चंद से बात की गई तो उन्होंने तकनीकि समस्या बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।Haldiram-Delhi-logo copyHaldiram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *