मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,19 जून: युवा समाजसेवी विमल खंडेलवाल को सर्वसम्मति से मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद का अध्यक्ष बनाया गया हैं। नियुक्ति के उपरांत निवर्तमान पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया। सचिव पद का दायित्व हुल्लास गटानी को दिया गया है। नियुक्ति से पूर्व वर्तमान कार्यकारणी ने वर्षभर का लेखा जोखा एवं मंच की वर्षभर की गतिविधियों को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया। अच्छे कार्य करने वाले मंच के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेक्टर-10 राजस्थान भवन में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद की आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें विमल खंडेलवाल को मंच का अध्यक्ष चुना गया निवर्तमान अध्यक्ष अरिहंत जैन ने बैच लगाकर नवनियुक्त अध्यक्ष को अपना दायित्व सौंपा। उसके उपरांत आयोजित खाट्श्याम बाबा की भजन संध्या में सभी पदाधिकारियों ने धर्मलाभ उठाया। सेक्टर-3 मित्रमंडल के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई जिससे सदन भावविभोर हो गया। भक्तिरस में डूबे सभी श्रद्धालु देर तक झूमते रहे।
इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी हैं वह अपनी पूरी निष्ठा से पूरा करेंगें। अपने मारवाडी समाज की संस्कृति को परिवारों तक पहुंचाएंगें। अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्पों को फरीदाबाद के जनमानस तक पहुंचाने में अपना पूरा प्रयास करेंगें। अपने समाज को नए आयाम पर ले जाने के लिए दृढ संकल्पित हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, निकुंज गुप्ता, दिल्ली प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक, महामंत्री रामरतन शर्मा, दिल्ली प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, पंकज बरडिया, विकास अग्रवाल, फरीदाबाद शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष अरिहंत जैन, पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, दीपक तुलसियान, संजय गोयल, अनिरूद्ध गोयनका, हुल्लास गटानी, जीवन गर्ग, वेदप्रकाश खंडेलवाल, दीपक केजरीवाल, राजेंद्र मूंदडा, मुकेश अग्रवाल, मधु सुदन माटोलिया, प्रमोद चोटिया, नरेंद्र चोटिया सहित समाज की महिला शक्ति, बच्चे एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *