मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,15 जुलाई: सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से आर्ट एंड क्राफ्ट साइंस Exhibition Day का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के नन्हे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। Exhibition Day का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन धर्मपाल यादव ने रिबन काट कर किया। इस आर्ट एंड क्राफ्ट साइंस Exhibition Day को आयोजित करने का मुख्य कारण बच्चों को दिए गए Holiday होमवर्क में रुचि को बढ़ावा देना था। जिसे नन्हे बच्चों ने खुशी-खुशी किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की इस तरह के Exhibition बच्चों को न सिर्फ क्राफ्ट और साइंस के बारे में जानकारी देते हैं बल्कि उनकी अपनी भीतरी सर्जनशीलता को भी उभारते है जोकि इन बच्चों के आने वाले भविष्य के लिए काफी बेहतर साबित होगा।
बच्चों ने अपने माता-पिता की मदद से काफी अलग-अलग तरह के क्राफ्ट आइटम बनाए जैसे की अलग-अलग तरह के घर जो की प्लास्टिक व पेपर से बने थे। वर्षा संचयन के काम कर रहे मॉडल, बेकार की चीजों में से उत्तम चीज बनाना, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का मॉडल और विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों के मॉडल भी इसमें शामिल थे। Exhibition के दौरान बच्चों के माता-पिता भी मौजूद थे जोकि अपने बच्चों की खुशी में नजर आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *