मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 मई: गोमतु भूटान एसोसिएशन द्वारा आयोजित यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंडर-19 कबड्डी चैंपियनशिप-2017 में भारतीय टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कबड्डी दल में 12 सदस्य थे जिसका नेतृत्व कप्तान गोविंद सिंह ने किया। इस भारतीय टीम में अधिकांश खिलाड़ी राजस्थान व हरियाणा से थे। इनमें से फौगाट पब्लिक स्कूल का एक खिलाड़़ी राहुल गुरूग्राम के गांव घैंघोला का भी था, का स्कूल पहुंचने पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। भारतीय कबड्डी टीम ने यूनान को 33-32 से तथा भूटान को 28-21 से हराया। राजस्थान व हरियाणा में अनेकों जगह ग्राम पंचायतों के माध्यम से इन विजयी खिलाडिय़ों को धन-राशि सहित फूल-मालाओं से ढोल-नगाड़े बजाते हुए सम्मानित किया गया। फौगाट पब्लिक स्कूल के होनहार विजयी कबड्डी खिलाड़ी राहुल को फौगाट शिक्षण संस्थान नें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कहा कि खेल हमें देशभक्त बनाते हैं और हार सहने का साहस तथा जीत का जुनून सिखाते हैं।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह, प्रधानाचार्य निकेता सिंह, दीपचंद डागर, विकास सोलंकी, महावीर सिंह, गोविन्द सिंह, ज्योति भारद्वाज, हिमानी, राजबाला, गीता, कामना, सोनू हूडा, दीपशिखा हेमलता, पूनम श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *