मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 मई: आर्ट एंड क्राफ्ट की कला में दक्ष लोगों के विचार तथा कला को एक दूसरे को अदान-प्रदान करने के उद्वेश्य से एसजीएम नगर स्थित Aparna Institute & Polytecnic में कला मिलन नामक एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में फरीदाबाद, पलवल, दिल्ली तथा गुरूग्राम आदि कई स्थानों के स्कूलों के टीचर्स ने भाग लेकर आर्ट एंड क्राफ्ट की कला सीखी। इस कला मिलन में ना केवल टाई एंड डाई के तरीके बताए गए बल्कि इस कार्यक्रम में आर्ट एंड क्राफ्ट के स्टूडेंटस के लिए भी बहुत कुछ सीखने के लिए था जैसे कि डिजाइनर कैंप और डिजाइनर जुतियां, कुर्ते इत्यादि। गुडगांव से आई कीर्ति अवस्थी ने अपनी कलाकारी के माध्यम से कला के नए-नए तरीके बताए जोकि ना केवल देखने में आकर्षक थे बल्कि इसमें यह भी बताया गया कि कम खर्चे में अच्छे डिजाइन कैसे बनाए जा सकते हैं।
Aparna Institute & Polytecnic की डॉयरेक्टर मंजु अर्पणा शर्मा ने बताया कि से सेमिनार इसलिए आयोजित किया गया ताकि टीचर्स को बताया जा सके कि अपने बनाए हुए डिजाइन से वो कैसे इसको अपना रोजगार भी बना सकते हैं। ये वर्कशाप मुख्य रूप से टीचर्स के लिए रखी गयी थी ताकि वो ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ये हुनर सिखा सके।
कार्यक्रम में सतविन्द्र सिंह, जोकि इंस्ट्ीटयूट और कॉलेज में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं तथा काजल जोकि एन.सी.आर और दिल्ली ेके विभिन्न स्कूलों में इस प्रकार कार्यक्रम करवाते रहते हैं, ने टीचर्स को बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्वेश्य किसी भी एक कार्यक्रम में इस प्रकार की ट्रेनिंग देकर औरतों और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में जाने-माने मोटिवेटर अंबादत भट्ट सहित एन.सी.आर. से मीता नागपाल, गीता सिंघला, मुक्ता, सोनी, सोनल तथा दिल्ली से कीर्ति अवस्थी, नीना मित्तल, हरविंद्र कौर आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में डॉयरेक्टर मंजु अपर्णा शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद अदा किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *