देश के लिए खेलकर देश का नाम ऊंचा करना सच्ची देशभक्ति है: सतीश फौगाट
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 जून: नेपाल-काठमांडु में इंटरनेशनल स्पोर्ट काऊंसिल कनाडा द्वारा आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दर्जनों देशों के लगभग तीन हजार खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 35 सदस्यीय भारतीय दल में फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के तीन खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया जिसमें निखिल त्यागी ने स्वर्ण, कुलदीप सुपुत्र प्रेमराज ने रजत एवं कुलदीप सुपुत्र बीरपाल ने कास्य पदक हासिल किया। निखिल त्यागी ने 33 से 37 किलोग्राम वजन में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें दिसंबर माह में कनाडा में होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
इस अवसर पर फौगाट पब्लिक स्कूल के छात्राओं का भारत लौटने पर स्कूल के स्टॉफ ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और स्कूल प्रांगण में उनका फूल-मालाओं से ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने विजेता खिलाडिय़ों, अभिभावकों तथा कोच वासु शर्मा व प्रिंस कुमार को बधाई दी और संबोधन में कहा कि देश के लिए खेलकर देश का नाम ऊंचा करना सच्ची देशभक्ति है।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने बताया कि खेल हमें शारीरिक, मानसिक व सामाजिक मजबूती प्रदान करते हैं। अत: खेलों में भागीदारी उन्नति के लिए एक आवश्यक कारक है। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या निकिता सिंह, चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह, कोच प्रिंस कुमार, अभिभावक प्रेमराज, बीरपाल, रविन्द्र त्यागी व सैंकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *