मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 जून: पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज बदलने के साथ ही लोगों की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है। अब एक दिन में पेट्रोल-डीजल की दो अलग-अलग कीमतें रहेंगी। सबसे ज्यादा परेशानी ट्रांसपोर्टर व्यापारियों और पेट्रोल पंप संचालकों को होगी और सभी को अलग-अलग हिसाब रखना पड़ेगा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले रात-12 बजे के बाद बदलती थी। रात 12 बजे तारीख के साथ रेट भी चेंज हो जाते थे। अब पेट्रोल-डीजल की कीमत सुबह 6 बजे से बदलने लगी है। यानी रात 12 बजे से नई तारीख शुरू हो जाएगी। इसके बाद 6 घंटे एक रेट से पेट्रोल मिलेगा। सुबह 6 बजे बाद दाम चेंज हो जाएंगे। इससे एक ही तारीख को पेट्रोल-डीजल के दो अलग-अलग रेट रहेंगे। ऐसे में एक दिन ईंधन भरवाने से वाहन चालकों को बिल तो अलग-अलग रेट के मिलेंगे लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी।
हैंडसेट मशीन से बिल फाडऩे से तारीख समय भी आता है। यह हर पेट्रोल पंप पर नहीं है और मैन्युअल बिल ही फाड़ते हैं। ऐसे में इसमें समय और तारीख नहीं रहती। यानी किसी मोटर मालिक ने रात 1 बजे पेट्रोल डलवाया तो भी तारीख वही रहेगी और सुबह 6 बजे के बाद डलवाया तो भी तारीख वही रहेगी लेकिन भाव अलग रहेगा। ऐसे में बिल अलग-अलग होने और मैन्युअल होने से ऑडिट आपत्ति भी आ सकती है।
स्टॉक शो करने में भी दिक्कत आएगी और एक ही दिन में अलग-अलग भाव के स्टॉक बताना होंगे। ऐसे में भाव कम-ज्यादा होने पर परेशानी आएगी। रात 8 बजे के बाद एसएमएस से पेट्रोल-डीजल के दाम पता चल जाएंगे। ऐसे में पेट्रोल के दाम सुबह से यदि बढ़ते हैं तो पेट्रोल पंप संचालक रात से सुबह तक पेट्रोल देने में आनाकानी भी कर सकते हैं।
किसी पेट्रोल पंप मालिक के पास स्टॉक बचा है और कीमतें घट गईं तो नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं स्टॉक क्लियर नहीं हुआ और भाव बढ़े तो फिर नुकसान झेलना पड़ेगा।
रात 12 बजे से बदलना चाहिए कीमतें
रतलाम ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप छिपानी ने बताया एक ही तारीख को अलग-अलग भाव होने से ट्रांसपोर्टरों का सबसे ज्यादा नुकसान होगा। हम रात 1 बजे पेट्रोल भराएंगे तो अलग भाव रहेगा और सुबह 6 बजे भराएंगे तो अलग भाव रहेगा। वैसे भी मैन्युअल बिल में तारीख नहीं रहती है। ऐसे में रिटर्न भरने में दिक्कत आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *