मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 फरवरी: ग्रेंड कोलम्बस इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में दसवी कक्षा के ‘अ और ‘ब विभाग के छात्रों ने अपने अध्यापकगण व प्रबंधकों के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन किया। इस प्रतिभोज के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र थे। उनके साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या और मुख्य अध्यापिका भी सम्मिलित हुए। दसवी कक्षा के छात्रगण द्वारा संपूर्ण खाद्य सामग्री का आयोजन किया गया जोकि उन्होंने अपने माता-पिता के सहयोग से बनाया तथा सभी व्यंजनों को प्रांगण में व्यवस्थित ढंग से सुसज्जित किया गया।
सभी ने मिलकर इस भोजन का आनंद लिया। इस सामूहिक प्रतिभोज का मुख्य उद्वेश्य छात्रगण का समूह में रहकर मिल-जुल कर भोजन का आनंद लेना तथा भोजन को व्यवस्थित ढंग से ग्रहण करना तथा भोजन को व्यर्थ न छोडऩा और समुदायिक रूप में भोजन कराने का प्रबंध भी सीखा।
छात्रगण द्वारा यह प्रतिभोज बहुत ही उत्साह से किया गया तथा इस तरह मिलजुल कर कार्य करके उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी हुआ। निदेशक सुरेश चंद्र ने विद्यार्थियों तथा उनकी कक्षा अध्यापिकाओं के प्रयास की प्रशंसा की।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 फरवरी: ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी क्लब फाउन्डेशन फरीदाबाद के सौजन्य से ‘अन्र्तराष्ट्रीय इंडो टर्किश सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। टर्की से आए ये विशेष अतिथिगण रॉटरी क्लब के सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। दोनों राष्ट्रों के सदस्य मिलकर मानवता की सेवा हेतु तथा विश्व शांति के लिए मिलकर कार्यरत रहते हैं। ‘अतिथि देवो भव की संस्कृति को निभाते हुए इस उपलक्ष्य में विदेशी अतिथियों के समक्ष स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। भारतीय कला का प्रतीक ‘अद्र्धनारीश्वर ‘ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
ग्रेंड कोलम्ब्स के निदेशक सुरेश चंद्र ने तथा इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुकुमार देव श्योराण ने अपने सदस्यों के साथ इस्तानबुल से आए इस विदेशी अतिथि दल का हार्दिक अभिनंदन किया। डीजीएन रोटेरियन विनय भाटिया तथा पुनीता भाटिया ने भी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत अतिथि दल को भारतीय शरद् ऋतु का जलपान करवाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *