कोई भी समाज शिक्षित हुए बिना तरक्की नहीं कर सकता: डा. मार्कण्डेय आहूजा
ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतू प्रेरित करना चाहिए: चमेली देवी सोलंकी
आज हमें तकनीकी रूप से कुशल एवं सक्षम युवाओं की जरूरत है: विनय गुप्ता
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 28 जनवरी: समाज के विकास में शिक्षा का अह्म योगदान होता है। कोई भी समाज जब तक तरक्की नही कर सकता जब तक वह शिक्षित ना हो। यह कहना था बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मार्कण्डेय आहूजा का। वे आज यहां एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में संस्थान द्वारा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में जन-प्रतिनिधियों के योगदान विषय को लेकर संस्थान परिसर में आयोजित जन-प्रतिनिधियों के एक समारोह को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। इस समारोह में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में जन-प्रतिनिधियों के योगदान को लेकर चर्चा की गई। समारोह में पलवल जिले से जिला परिषद् की चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी, नगर परिषद् पलवल की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज, पार्षद ईशा ग्रोवर, केहर सिंह रावत, जिला परिषद् व नगर परिषद् के सदस्यों सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों, पंचों एवं सैकड़ों जन-प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूटशन द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता कर रही जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी सोलंकी ने कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतू प्रेरित करना चाहिए। आज हमारे देश को शिक्षित युवाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा की ऐसे सम्मान समारोह आयोजित करने से लोगों में जागृति आती है और ऐसे सम्मेलन समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। इसके लिए उन्होंने संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता का धन्यवाद किया।
संस्थान के चेयरमेन विनय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि वो शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति लाकर एक शिक्षित समाज का निर्माण करना चाहते है। उन्होंने देश के विकास एवं समाज निर्माण के लिए युवाओं से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। आज हमें तकनीकी रूप से कुशल एवं सक्षम युवाओं की जरूरत है। किसी भी समाज के विकास एवं प्रगति में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी उद्देश्य को सफल बनाने हेतू संस्थान परिसर में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में जन-प्रतिनिधियों के योगदान के विषय पर चर्चा की गई।
कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. लक्ष्मी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गुणवतापूर्ण शिक्षा के प्रचार प्रसार से ही युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो सकता है। इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा और समाज निर्माण में अपना योगदान देना होगा।
समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *