नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 01दिसम्बर: स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरस्वती शिशु सदन के छात्रों व अध्यापकों ने इस अभियान से जुडऩे की शपथ ली। सभी छात्रों व अध्यापकों ने शपथ ली कि वे देश स्वच्छ बनाने में अपने भाई-बहनों व सगे सबंधियों को भी प्रेरित करेंगे। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंंचे जिला फरीदाबाद बार कौंसिल के अध्यक्ष जेपी अधाना ने विद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों को अभियान से जुडऩे की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जेपी अधाना ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि भारत पूरी तरह से स्वच्छ और स्वस्थ हो। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत निर्माण की शुरूआत कर एक सराहनीय कदम उठाया है। लेकिन इस अभियान को पूरा करने में देश के हर नागरिक की आहूति डाली जानी आवश्यक है। श्री अधाना ने कहा कि स्वच्छता व स्वास्थ्य एक दूसरे पूरक हैं। हमारे आस पास स्वच्छता होगी तभी हम पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते है।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन वाईके माहेश्वरी ने कहा कि आज हम सभी शपथ लें कि सभी अपने साथ पांच-पांच साथियों को स्वच्छता से जोडें़ तथा आगे उन्हे भी पांच-पांच लोगों को जोडऩे के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर विद्यालय के नन्हे मुन्हे छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान से जुडऩे का संदेश दिया। विद्यालय की साईंस अध्यापिका वंदना शर्मा व कॉर्मस प्राध्यापक व कॉर्डिनेटर महेश भारद्वाज ने जेपीद अधाना का बुक्का देकर स्वागत किया।

सरस्वती शिशु सदन के छात्रों व अध्यापकों ने स्वच्छ भारत अभियान से जुडऩे की शपथ ली।
Dec 01, 2014फरीदाबाद
Previous PostHaryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal with new Chief Secretary, Mr. P. K. Gupta who called on him at his residence at Chandigarh.
Next PostTrip at night time for capture blue sky
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023