BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

रक्षाबंधन पंखा मेला हमारी संस्कृति का प्रतीक: अमित बंसल

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 अगस्त: ओल्ड फरीदाबाद में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाला सुप्रसिद्ध रक्षाबंधन पंखा मेले का आयोजन इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। सर्वविदित है कि इस पंखा मेले में अन्य राज्यों से भी नामी-गिरामी बैन्ड बाजे व व झाकियां सम्मिलित होकर ओल्ड फरीदाबाद शहर में शोभा यात्रा निकालती है। इस मेले का आयोजन फरीदाबाद युवा परिवर्तन मंच द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी बुधवार को फरीदाबाद युवा परिवर्तन मंच द्वारा आयोजित मंच के पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक में प्रधान अमित बंसल द्वारा दी गई।
उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं तथा इस बार रक्षाबंधन मेला कमेटी का प्रयास है कि धार्मिक झाकियों के साथ-साथ ऐसी झाकियां भी शामिल हों जो समाज को सन्देश दे, इसलिए स्वच्छ भारत अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व योग शिक्षा पर आधारित झाकियां मेले में सम्मिलित की जा रही हैं। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर व अतिविशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक विपुल गोयल व मूलचन्द शर्मा और नरेन्द्र भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर तथा नैनपाल रावत शिरकत करेंगे।
कमेटी के प्रधान अमित बंसल ने बताया कि मां पथवारी पर चढ़ाया जाने वाला पंखा बैठक में फरूखनगर से सजकर आ चुका है तथा रक्षाबंधन वाले दिन सारे शहर में धूम-धाम से शोभा यात्रा निकालकर यह पंखा मां पथवारी पर चढ़ाया जायेगा।
इस अवसर पर सुरेश बेनीवाल, अनुज शर्मा एडवोकेट, अरूण अग्रवाल, रिंकू यादव, मनीष शर्मा, पवन गर्ग, दीपक अग्रवाल, विशाल गोयल, नरेन्द्र ठाकुर, कंवर भारत, भरतेश भारद्वाज, एसके मित्तल, मनोज गोयल, वीरू प्रधान, गिर्राज सैनी, मंगत शर्मा, सुरेश शर्मा, जीतू अरोड़ा, बाबा कौशिक, शैलेन्द्र, नीरज शर्मा, हेमन्त गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *