BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

फौगाट स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति: मेधावी छात्रों को दी गई साईकिल

ऋचा गुप्ता
बल्लभगढ़, 8 मार्च: समयपुर-सोहना रोड़ पर स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के 14 वर्ष पूरे होने पर आयोजित वार्षिक उत्सव में स्कूल के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नृत्य समूहों में हिस्सा लिया। कक्षा प्री-नर्सरी से यूकेजी के नन्हे बच्चों ने मनमोहक पोशाक धारण किए ‘छोटा बच्चा जान के मुझको ना धमकाना रे… तथा छठी से 8वीं के बच्चों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुति ‘मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है… पेश की। बच्चों द्वारा पंजाबी गिद्दा, आजा नच लै, जुस्तजू आदि गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्जवलन कर भाजपा नेत्री व बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की माताजी श्रीमती आशा हुड्डा ने की।
कार्यक्रम में गत् वर्ष अपने-अपनी कक्षाओं में अव्वल, द्वितीय व तृतीय ओहदा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। वर्ष-2014 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मैरिट प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को साईकिल व ट्राफी देकर उनका हौंसला-अफजाईं की गई।
फौगाट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निकेता सिंह व फौगाट पब्लिक स्कूल भिडूकी, होडल की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रलेखा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने अपने संबोधन मे कहा कि होनहार विद्यार्थियों को शाबाशी देकर हम उनका उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ अन्य विद्याथियों को भी इन जैसा बनने के लिए प्रेरित करते है। मंच प्रस्तुित दिलाकर बच्चों मे छिपी प्रतिभा को उजागर करने का कार्य ऐसे कार्यक्रमों की बदौलत ही किया जाता है। फौगाट शिक्षण संस्था विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आशा हुड्डा ने स्कूल द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्टॉफ की तारीफ करते हुए कहा कि यकीनन ऐसे खूबसूरत आयोजन बच्चों का मानसिक विकास करते है और उनकी हिचक व झिझक को दूर करने में कारगर साबित होते हैं।
इस मौके पर स्कूल संस्थापक चेयरमैन चौ० रणवीर सिंह, गुर्जर सभा के प्रधान बदले राम बंैसला, महासचिव कृष्णपाल खटाना, महिपाल खारी, सतीश कपासिया, कयूम खान, राजकुमार पांचाल सिरोही, रमेशपाल, कवि देवेन्द्र, विष्णु भगवान, देवेन्द्र मांदकोल, अजीत सोंलकी, देशराज आर्य, गिर्राज भाटी, अनिता अत्री, रघुनाथ मास्टर, किरण अरोड़ा, सुमन भल्ला, दीपचन्द डागर, के०के० चांदना, प्रदीप नागर, अपर्णा शर्मा, एम०पी० सिंह, अंगद शर्मा, शास्त्री बालकिशन, सरफराजुल हक, तिलक शर्मा आदि गणमान्य लो विशेष तौर पर मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *