सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,21 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद भड़ाना ने कहा कि स्वं राजीव गांधी ने युवाओं के लिए अनेक कार्य किए उन्होंने ही सबसे पहले युवाओं की भागीदार मतदान में करवाई । स्व० गांधी ने पूरे देश में पंचायती राज की स्थापना की और देश में सूचना क्रांति का संचार किया। भड़ाना ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी युवाओं के लिए सदा प्ररेणा स्त्रोत रहेंगे। आज पूरी दुनियां इंटरनेट से जुड़ी है इस पूरा श्रेय स्व० गांधी की दूरदर्शी सोच को जाता है। पौधारोपण कार्यक्रम में रविन्द्र गुर्जर, मोनू ढिल्लन, अक्ष्य कुमार माथुर, सहित अनेक युवा कांग्रेसी नेता मौजूद थे जिन्होने पौधे लगाए।

Previous Postयूपीएससी परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए: डा० अमित अग्रवाल
Next Postएनएसयूआई के स्टूडेंट्स ने अपनी मांगो को लेकर नेहरु कॉलेज के समाने किया: धरना
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022