मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट

  • फरीदाबाद के गांव धौज़ निवासी जज परिवार का एक नया कीर्तमान
  • एडीजे डॉ० माजिद की बेटी ने 99.4 प्रतिशत अंक लेकर 10वीं में किया टॉप, आईएएस बनने का है सपना
    फरीदाबाद/यमुनानगर, 7 मई:
    स्कूल बदलने और सिलेब्स में बदलाव होने के बाद भी जिस तरह से आलिया माजिद ने 10वीं के परीक्षा परिणामों में 99.4 प्रतिशत नंबर लेकर स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे जिले में टॉप किया है वह वास्तव में काबिलेतारिफ है। काबिलेगौर रहे कि आलिया माजिद मूल रूप से धौज गांव निवासी एवं जगाधरी कोर्ट के एडिशनल सेशन जज डॉ० आब्दुल माजिद की बेटी है और धौज गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी है।
    जानकारी के मुताबिक सोमवार को सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया। इसमें जगाधरी कोर्ट के एडिशनल सेशन जज डॉ० आब्दुल माजिद की बेटी आलिया माजिद ने 99.4 प्रतिशत नंबर लेकर टॉप किया। आलिया सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है। उनके पिता का सन 2018 में अम्बाला से जगाधरी ट्रांसफर हो गया था। इसलिए आलिया को बीच सेशन में ही स्कूल बदलना पड़ा। हालांकि उन्होंने इसके बाद भी स्कूल ही नहीं यमुनानगर जिले में टॉप किया है। आलिया ने बताया कि उसने बिना किसी कोचिंग के 10वीं के एग्जाम की तैयारी की थी। इसमें उनके पिता डॉ० आब्दुल माजिद और मां शमीमा माजिद ने हमेशा उनका साथ दिया। इसलिए वह आज टॉप कर पाई। उनका कहना है कि वे आईएएस बनना चाहती है। यह उसका सपना है। वह अपना सपना पूरा करने में दिन-रात लगी है।
    उधर, आलिया के पिता डॉ० आब्दुल माजिद का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा गर्व है। उनकी बड़ी बेटी अंजुम माजिद ने साल 2018 में एमएमयू मुलाना में एमबीबीएस फाइनल इयर में टॉप किया। वहीं दूसरी बेटी आयशा माजिद ने पिछले साल एलएलबी के फस्र्ट इयर में टॉप किया। आयशा इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है। उनका कहना है कि उनका गांव फरीदाबार में धौज है। उनकी बड़ी बेटी गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर है।
    बता दें डा० आब्दुल माजिद स्वयं भी एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक में टॉपर और गोल्ड मेडिलिस्ट रहे हैं।
    कोर्ट में बधाई देने वालों का लगा तांता, स्कूल ने भी किया स्वागत:
    एडिशनल सेशन जज डॉ० आब्दुल माजिद की बेटी के टॉप करने पर उन्हें कोर्ट में जहां अन्य न्यायाधीशों ने भी बधाई दी वहीं स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर जैसीना ने भी उन्हें बधाई दी। आलिया और उनके पेरेंट्स को स्कूल में बुलाया गया और वहां पर मिठाई बांटी गई।
    इतने नंबर लिए आलिया ने:
    आलिया ने गणित में 98, एसएसटी में 100, अंग्रेजी में 99, हिंदी में 99, कंप्यूटर में 100 और सांइस में 99 अंक लिए। आलिया का कहना है कि जब उसका स्कूल चेंज हुआ था तो सिलेब्स में कुछ बदलाव की वजह से दिक्कत आई थी। उसे हर सिब्जेक्ट में 100-100 की उम्मीद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *