मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 जनवरी:
फरीदाबाद जिले के CBSE एवं ICSE स्कूलों की संस्था फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) ने मुख्यमंत्री और प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का एक फरवरी से छठी कक्षा से ऊपर तथा 15 फरवरी से प्राईमरी कक्षाओं के खोले जाने का स्वागत करते हुए इनका आभार जताया है। साथ ही आज सरकार द्वारा मई में परीक्षा कराने के फैसले का भी स्वागत किया है। FPSC की आज हुई Annual Genral Meeting यानि AGM में उपरोक्त के अलावा ओर भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता के.एल. मेहता शिक्षण संस्थान के चेयरमैन आनंद मेहता ने की।
सैक्टर-21 स्थित होमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रांगण में हुई इस AGM/मीटिंग में FPSC के सदस्यों ने निजी स्कूल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने कोविड-19 को लेकर जो भी दिशा-निर्देश दिए है उसका सभी स्कूल संचालक पालन करें ताकि स्कूल में आने वाला हर एक विद्यार्थी अपने आप को सुरक्षित महसूस करे। स्कूल संचालक समय-समय पर स्कूल को सैनेटराइज कराते हुए बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले उनका तापमान चेक करें। बच्चों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए उनको जरूर समझाएं ताकि स्कूल में भेजने वाले अभिभावक अपने बच्चों व परिवार को सुरक्षित महसूस कर सकें। यहीं नहीं, FPSCने मीटिंग में स्कूल संचालकों से यह भी अपील की कि जिन स्कूलों ने अभी तक Form-6 सहित अन्य सरकारी दस्तावेज शिक्षा विभाग में जमा नहीं कराएं हैं, वो जल्द करा दे ताकि भविष्य में उनको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर FPSC के प्रधान नरेंद्र परमार व सचिव राजदीप सिंह ने बताया कि जो भी अभिवावक स्कूल संचालक से अपने बच्चे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानि TC की मांग करता है तो उसको पहले स्कूल की पूरी फीस का भुगतान करना होगा तो ही स्कूल में पढ़ रहे बच्चे को उसका TC दिया जाएगा ये फैसला संस्था ने सर्वसम्मति से लिया। साथ ही मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के बग़ैर किसी भी बच्चे को दूसरे स्कूलों में दाखिला नहीं दिया जाएगा।
इस मौके पर FPSC के प्रधान नरेंद्र परमार ने शिक्षा विभाग से अपील की कि 134ए के तहत प्राईवेट स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे जिन विद्यार्थियों की फीस विभाग ने जमा नहीं कराई है, शिक्षा विभाग उनकी स्कूल की फीस को तुरंत भरें ताकि बच्चा आगे की परीक्षा को ले सके।
इस अवसर पर फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) की टीम ने अपनी संस्था की एक क्रिकेट टीम का गठन भी किया।
मीटिंग में महासचिव राजदीप सिंह ने सभी सदस्यों को नियमावली 134A, RTI, सोसायटी एक्ट आदि के बारे विस्तार से बताया एवं सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर FPSC के सदस्यों को मैंबर्स सर्टिफिकेट भी दिए गए।
इस मीटिंग में संस्था के सचिव राजदीप सिंह, वाईस प्रेजिडेंट टी.एस.दलाल, कोषाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, वाईके माहेश्वरी, बीडी शर्मा, दीपक यादव, ऋषिपाल चौहान, नवीन चौधरी, नारायण डागर, मनोज भाटी, ओंकार सिंह शेखावत, अनीता सिंह, आईजे कालिया, दीपक गुप्ता, आस्था गुप्ता, मनीष डंगवाल और विनोद जोसफ आदि एफपीएससी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विशेष तौर पर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *