Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अप्रैल:
तिगांव के विधायक राजेश नागर के नेतृत्व में एजुकेशन वालंटियर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को अपना मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें कौशल रोजगार निगम से जोड़कर उनके रोजगार को बहाल किया जाए। वालंटियर इससे पूर्व विधायक राजेश नागर से मिले थे। जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में आज अपना मंाग पत्र मंत्री को सौंपा। एजुकेशन वालंटियर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंत्री कंवरपाल को बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् के समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर वर्ष एजुकेशन वालंटियर्स को नियुक्त किया जाता था जिनका काम किन्हीं कारणों से शिक्षा से वंचित रह गए बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩा रहता है। उन्होंने बताया कि अधिकांश यह 6 से 9 महीने के लिए नियुक्तियां की जाती हैं। लेकिन पिछले दिनों सरकार द्वारा सभी कांट्रेक्ट और डीसी रेट की नियुक्तियों को रद्व करने के बाद वह लोग सड़क पर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि अब इस प्रकार की सभी नियुक्तियों को कौशल रोजगार निगम के पोर्टल के जरिए किया जा रहा है लेकिन उनके लिए उसमें कोई प्रावधान नहीं है।
वालंटियर्स ने मंत्री को बताया कि सरकार ने वोकेशनल टीचर्स को इस निगम में शामिल कर लिया है। इसी प्रकार हम वालंटियर्स को भी निगम में शामिल कर लिया जाए। साथ मौजूद विधायक राजेश नागर ने मंत्री कंवरपाल गुर्जर से कहा कि वह इन लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि रोजगार तो सभी के लिए जरूरी है। अगर पोर्टल के जरिए हम नए लोगों को भर्ती कर सकते हैं तो पुराने अनुभवी लोगों को ही भर्ती कर लिया जाए।
इस मौके पर मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उन्हें कहा कि हरियाणा सरकार की नीति जनहितैषी है और वह अपने विभागों में इन्हें पूरी तरह क्रियान्वित करने के लिए वचनबद्ध हैं। वह इस संबंध में एजुकेशन वालंटियर्स को जल्द ही राहत दिलवाएंगे।
इस मौके पर शाहाबाद सरपंच अजब सिंह, एजुकेशन वालंटियर्स अल्पना शर्मा, बबीता कौशिक, नीरज, नितिन, योगेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *