मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,19 जून:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन व अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया फेस 1, फेस 2 और न्यू डीएलएफ और साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों व कामगारों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा व उनकी टीम जहां काफी सक्रिय रही वहीं रोटरी मिडटाउन तथा अपोलो अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की मधुमेह, रक्तचाप, बीएमआई, हृदय रोग से संबंधित जांच की।
इस अवसर पर फरीदाबाद निगम पार्षद अजय बैंसला ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते कहा कि वर्तमान समय में जबकि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर व्यस्त है, ऐसे में सेवाभाव का यह कार्य अनुकरणीय है।
जांच शिविर में शुगर, बी.पी., बीएमआई, हाईट, वेट, ईसीजी, आई चैकअप, डेंटल चैकअप किया गया और वरिष्ठ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिए।
इस मौके पर इंडियन मैडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान डॉ० पुनीता हसीजा ने कैम्प में बे्रस्ट कैंसर से संबंधित जानकारी दी और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन द्वारा इस संबंध में किए जा रहे सहयोग व जानकारी भी प्रदान की गई।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने बताया कि प्रबंधन व कामगारों को एक घंटा हैल्थ टॉक में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
इस मौके पर बी.के. अस्पताल के सीएमओ डॉ० नवीन गर्ग ने हृदय रोग से बचाव संबंधी टिप्स दिए जबकि डॉक्टर के.एन. सिंह ने किडनी की बीमारियों से बचने व डॉ० सुदीप खन्ना ने लीवर संबंधी बीमारियों से बचने के टिप्स दिए।
टैप डीसी की सीईओ ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी उनका संस्थान ऐसे शिविर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराता रहेगा। श्री मल्होत्रा ने श्री विष्णुप्रसाद व के.के. नांगिया व विजय राघवन का उल्लेखनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्वश्री एम.पी. रूंगटा, टी.सी. धवन, सतीश गोंसाई, अमरजीत सिंह लाम्बा, मनोहर पुनयानी, सुनील गुप्ता, पी.एस. भाटिया, एच.एस. मलिक, गौतम मल्होत्रा, विष्णु प्रसाद, कुलदीप सिंह, के.के. नांगिया, विजय राघवन, शैलेन्द्र, सतीश गुप्ता, पंकज गर्ग, जे.सी. अहलावत, अनिल झा, एस.के. बत्तरा, चारू स्मिता मल्होत्रा, कीर्ति अरोड़ा, काजल तलवार, एल.एस. चौहान, हरेंद्र सिंह की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *