मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 फरवरी:
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरुद्व चलाए जा रहे कथित आंदोलन की आड़ में राष्ट्रीय सम्पत्ति तथा हिन्दुओं, उनके घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्व नियोजित तरीके से निशाना बनाए जाने ेकी विश्व हिंदू परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द पराण्डे ने कड़ी निंदा की है। मिलिन्द पराण्डे आज यहां सैक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में पत्रकारों सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा के प्रान्त अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद फरीदाबाद के विभाग अध्यक्ष प्रेम चन्द गोयल, विहिप फरीदाबाद के नव-नियुक्त मीडिया प्रभारी योगेश अग्रवाल आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर योगेश अग्रवाल को मीडिया प्रभारी बनाए जाने की घोषणा हरियाणा के प्रान्त अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता ने की।
विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द पराण्डे ने बताया कि CAA का संबंध केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश में धार्मिक दृष्टि से प्रताडि़त अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी तथा ईसाई) शरणार्थियों से है, जो भारत में शरण लेने के लिए आए हैं। विगत एक सप्ताह में पाकिस्तान में 3 से ज्यादा हिन्दुओं और सिक्खों कन्याओं का अपहरण कर जबरन शादी कर मुसलमान बनाया गया है जो सीएए की आवश्यकता की और पुष्टि कर रहा है। सीएए का संबंध केवल इन शरणार्थियों को सुरक्षा तथा नागरिकता प्रदान करने से हैं। सीएए किसी भी भारतीय की नागरिकता छीनता नहीं है।
हाल ही में झारखंड राज्य के लोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकली रैली के ऊपर हिंसक मुसलमानों की भीड़ ने हमला किया, जिसमें अनेक हिंदू घायल हुए, अनेक हिंदू घर जलाए गए तथा नीरज राम प्रजापति की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या हुई, जिसकी विश्व हिंदू परिषद कड़ी निंदा करती है। साथ ही उस हमलों में शामिल सभी लोगों के ऊपर हत्या, दंगा भड़काने, आगजनी और संपत्ति के नुकसान का आरोप निश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग करती है। साथ ही, सभी पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा भी देने की मांग भी करती है। कई जगह पर पीएफआई जैसे संगठनों का हाथ ऐसी हिंसक घटनाओं में है यह भी बात सामने आयी है। जो राजनीतिक दल ऐसे हिंसक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, आहन करते हैं, उसमें सहभागी होते हैं या उसका समर्थन करते हैं ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध भी कड़ी कानूनी  कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इन आंदोलनों की आड़ में हिंदू समाज के ऊपर किए जाने वाले हिंसक हमले कतई स्वीकार्य नहीं है।
शाहीन बाग की घटना में जैसे अभी पुलिस के सुत्रों ने (मीडिया में छपे वृत्त के अनुसार) बताया है की हमलावर आप पार्टी का ही कार्यकर्ता है, तो ये सारे प्रदर्शन तथा हिंसा प्रायोजित है, इस बात की ही पुष्टि होती है।
कश्मीरी हिंदुओं को जब हमलावर मुस्लिम भीड़ ने कश्मीर घाटी से हिंसक हमला करते हुए बाहर किया था, तब उस समय इनमें से कोई भी राजनीतिक दल संविधान का हवाला देकर उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया। इसलिए यह हिंसक आंदोलन हिन्दू समाज को विभाजित करने के लिए केवल एक प्रायोजित प्रयास ही है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने, श्रीराम जन्मभूमि ही भगवान श्रीराम जी का जन्म का स्थान है, यह ऐतिहासिक सत्य न्यायालय में स्वीकार कर लिया है। आज केंद्र सरकार में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हुए ऐसे अनेक कार्यकर्ता है, इसीलिए विश्व हिंदू परिषद को यह विश्वास है कि हिंदू आस्थाओं और विचारों का सम्मान करते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार केंद्र सरकार श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए योग्य व्यवस्था जल्दी ही निर्माण करेगा।
विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि बनने वाली व्यवस्था सरकारी ट्रस्ट नहीं होनी चाहिए, सरकारी पैसे से मंदिर नहीं बनना चाहिए तथा जो प्रारूप राम जन्मभूमि आंदोलन के समय समाज में लोकप्रिय हुआ है उसी के अनुसार मंदिर बनना चाहिए। मंदिर निर्माण के लिये पत्थरों की गढ़ाई विगत 27 वर्षों से अयोध्या में चल रही है, जो पूर्ण होने को ही है। अत: विश्व हिन्दू परिषद मांग करती है कि इन्हीं पत्थरों से राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए और हमें विश्वास है कि केंद्र सरकार द्वारा हिंदू समाज की आस्थाओं और भावना का पूर्ण सम्मान किया जायेगा। 
श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के इस यश के निमित्त, आने वाले चैत्र नवरात्रि के दौरान, 25 मार्च वर्ष प्रतिपदा से लेकर 8 अप्रैल श्री हनुमान जयंती तक विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण हिंदू समाज की सहभागिता के साथ भव्य रथ यात्राओं के द्वारा प्रखंड स्तर तक के भव्य कार्यक्रमों के साथ लाखों गांव गांव तक राम उत्सव अत्यंत अनुशासनपूर्वक तथा हर्षोल्लास से मनाएगी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) आज देशभर में हिंदू समाज के  उत्थान के लिए एक लाख से अधिक सेवा कार्य (शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण तथा कौशल विकास के क्षेत्र में) चला रहा है। हाल ही में संपन्न हितचिंतक अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण देश में 30 लाख से अधिक हिंदू, विश्व हिंदू परिषद से नए जुड़े हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *