Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 दिसंबर:
नौ दिन की मैराथन दौड़ के बाद आखिरकार भाजपा ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम बनाने की घोषणा कर दी। पार्टी यहां एक क्षत्रिय और एक दलित उप-मुख्यमंत्री भी बनाएगी।

सांगानेर से चुनकर पहली बार विधानसभा पहुंचे भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार में बल्लभगढ़ के युवा नेता भारत भूषण शर्मा ने भी जमकर पसीना बहाया था। उन्होंने शर्मा के साथ सांगानेर विधानसभा सीट पर आखिरी तीन दिन वहीं रहकर जन संपर्क कर लोगों को उनके साथ जोडऩे का प्रयास किया था। इस बारे में पूछने पर भारत भूषण ने बताया कि उन्हें पार्टी संगठन ने भजनलाल शर्मा के विधानसभा में जिम्मेदारी थी। तब यह तो नहीं पता था कि वह भविष्य के सीएम के लिए प्रचार कर रहे हैं लेकिन चूंकि वह पहले से शर्मा को जानते थे और पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए देख थे तो यकीन था कि उन्हें कोई बड़ा पोर्टफोलियो मिलेगा।

बता दें कि सांगानेर से वर्तमान विधायक अशोक लाहौटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। जिन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराया है। भारत भूषण ने बताया कि भजन लाल शर्मा के रूप में राजस्थान में भी लालों की एंट्री हो गई है। अभी तक यह टैग लाइन हरियाणा के सीएम के नाम के साथ जुड़ी रही है। वर्तमान में हरियाणा में भी हमारी भाजपा की सरकार है जिसके मुखिया मनोहर लाल हैं।

भारत भूषण ने बताया कि भजनलाल शर्मा मेरे पूर्व में भी परिचित हैं, इसलिए हम उनके व्यवहार के बारे में परिचित हैं। मैं उन्हें सीएम बनने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद एवं अपने भविष्य परक सोच से भजनलाल शर्मा हरियाणा को विकास, समृद्धि एवं संपन्नता के मार्ग पर ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *