मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 अगस्त (नवीन गुप्ता): महिला सुरक्षा व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन के नेतृत्व में महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्रर डा०हनीफ कुरैशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा व बुक्के भेंट कर उनका स्वागत किया।
श्रीमती जैन ने पुलिस कमिश्रर के समक्ष महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मांग की कि बल्लभगढ़ और फरीदाबाद क्षेत्र में स्थित सभी लड़कियों के स्कूलों में छुट्टी के वक्त लड़कियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ताकि लड़कियां भयमुक्त होकर शिक्षा ग्रहण कर सके। वहीं उन्होंने दिल्ली मथुरा रोड नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों को बंद करवाने की अपील करते हुए कहा कि इन कटों से आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। इन अवैध कटों के चलते आए दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने ऑटो रिक्शा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि फरीदाबाद में इन दिनों ऑटो रिक्शा यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे है। ऐसे में उन्हें कानून का पाठ पढ़ाकर उनके चलने के नियम कानून बनाए जाए। पुलिस कमिश्रर डा० हनीफ कुरैशी ने महिला प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि ज्ञापन में दी गई उनकी सभी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शालिनी मेहता, सचिव कल्पना गोयल, सुनीता फागना, जिलाध्यक्ष नीरज राणा, मोनिका मलिक, समता भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित थी।

Seema11

Seema1111

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *