मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 नवंबर: सैक्टर-56 के मैदान पर चल रही जिला वॉली-बॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबला DAV School व Rawal International School के बीच हुआ, जिसमे DAV School ने पहले सेट में Rawal International School को 25-21 से हराया, दूसरे सेट में Rawal International School ने DAV School को 25-21 से हराकर बराबरी की। अंतिम 15 पॉइंट्स के सेट में DAV School ने Rawal International School को 15-12 से मात दी और प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में Fogaat Public School  ने AVN School को लगातार 2 सेटों में 25-20 व 25-15 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। अंडर-19 लड़कों के वर्ग में फाइनल मुकाबला DAV School सै-14 बनाम Fogaat Public School सै-57 में खेला गया जिसमें लगातार दो सेटों में DAV School ने 25-18 व 25-17 से जीत दर्ज की और जिलास्तरीय वॉली-बॉल प्रतियोगिता का विजेता बना।
इस अवसर पर Fogaat Public School उपविजेता रहा। बाल कल्याण परिषद् फरीदाबाद के चेयरमैन एच.एस. मालिक इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों से हाथ मिलकर परिचय प्राप्त किया और अपने सम्बोधन में कहा कि जिला वॉली-बॉल संघ द्वारा किया गया यह आयोजन खिलाडिय़ों को उच्च स्तर पर पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा। जिला वॉली-बॉल संघ के प्रधान सतीश फौगाट व सचिव रमेश बूरा ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौके पर जिला वॉली-बॉल संघ के प्रधान सतीश फौगाट ने बताया कि रविवार 19-नवंबर को तीनों वर्गों में प्रथम व द्वित्य स्थान प्राप्त कर्ता टीमों को ट्रॉफियों से नवाजा जाएगा। इस मौके पर विभिन्न कोच दीपचंद डागर, राहुल सिंह, प्रतीक, अमरेंदर पांडेय, इंदरजीत डागर, गिरीश पटवाल, होशियार सिंह यादव, फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *