मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 05 नवम्बर: आज शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रथम बैच मॉर्निग सैशन में सीईटी-2022 की परीक्षा में 14,258 परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा दी। प्रथम बैच में 59.26 प्रतिशत परीक्षार्थियो ने लिखित परीक्षा दी है। यह लानकारी देते हुए जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आनी दी गई। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अधिकारियों की ड्यूट्यिा सुनिश्चित की गई है। जानकारी के लिए फोन नंबर 0129-2227922 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा रविन्द्र रत्नाकर के 9971144418, जेके मिश्रा के 955572666 मोबाइल पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों के लिए की गई है ठहरने की व्यवस्था भी:-
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 5 व 6 नंवबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की परीक्षा में भाग लेने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की भी अग्रवाल धर्मशाला, पंचायत भवन, बल्लभगढ़, जाट भवन, सेक्टर-3, बल्लभगढ़, ब्राह्मण धर्मशाला, नजदीक नई सब्जी मंडी, बल्लभगढ़, सैनी धर्मशाला, सैनी मोहल्ला, ऊँचा गांव, बल्लभगढ़, वाल्मीकि धर्मशाला, वाल्मीकि मोहल्ला, बल्लभगढ़, अग्रवाल सोसाइटी नजदीक तेल मिल के पास, ओल्ड फरीदाबाद, अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, पंजाबी धर्मशाला, बल्लभगढ़, गुज्र्जर भवन, सेक्टर-16, चिमनी बाई धर्मशाला, एनआईटी, अग्रवाल सदन, सेक्टर-11डी में व्यवस्था की गई है ताकि परीक्षार्थियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
डीसी विक्रम सिंह ने सीईटी परीक्षाओं के सफल संचालन बारे बताया कि फरीदाबाद में लगभग 96,240 हजार परीक्षार्थियों के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सिटी को-ऑर्डिनेटर व सेंटर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित की जा रही है ।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था एनटीए द्वारा की गई है । परीक्षा में फेस मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिले में धारा-144 लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *