80 प्रतिशत छात्रों ने प्राप्त की मेरिट, सभी छात्र फस्र्ट डिवीजन से हुए पास।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जुलाई:
CBSE की 10वीं कक्षा के घोषित हुए परिणामों में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा के छात्रों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। विद्यासागर स्कूल की 10वीं कक्षा के सभी छात्रों ने फस्र्ट डिवीजन से परीक्षा पास की। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि हर बार की तरह ही इस बार भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। साथ ही यह भी हमारे लिए खुशी की बात है कि 10वीं कक्षा के सभी छात्रों ने फस्र्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है।
दीपक यादव ने बताया कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र देव दीक्षित ने कीर्तिमान बनाया है जो उनके लिए काफी खुशी और गर्व की बात है। इस वर्ष कुल 66 छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें 80 प्रतिशत छात्रों ने मेरिट हासिल की है। वहीं सभी छात्र फस्र्ट डिवीजन से पास हैं। इसी प्रकार छात्र देव दीक्षित ने मैथ और रिया ने सोशल स्टडीज में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया।
दीपक यादव ने बताया कि देव दीक्षित के अलावा प्राची मित्तल ने 93 प्रतिशत, रिया ने 92.2 प्रतिशत, अर्जुन अधाना ने 92 प्रतिशत, दिशा अधाना और निखिल कौशिक ने 91 प्रतिशत व रश्मि ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनायें देते हुए स्कूल स्टॉफ को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी। वहीं स्कूल के डायरेक्टर शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व वाईस प्रिंसिपल योगेश चौहान, पूजा शर्मा व सीनियर टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *