पाईनवुड इन्टरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में चल रहे है हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प का समापन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 जनवरी (नवीन गुप्ता): सभी स्कूल प्रिंसीपल को चाहिए कि वे गुड मार्निंग के स्थान पर जय हिंद का इस्तेमाल करने के संस्कार बच्चों में डालें ताकि स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत हो। ये विचार पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने आज यहां अपने स्कूल प्रांगण में हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ.सुभाष श्योराण, सुरेश चन्द्र, डॉ.सी.वी.सिंह, पवन गुप्ता, विनीत गेरा, राजदीप सिंह, बी.डी. शर्मा आदि शहर के विभिन्न प्राईवेट स्कूलों के प्रिंसीपल, धौज पुलिस चौकी इंचार्ज जगमाल सिंह, पावटा के पूर्व सरपंच हेमचंद आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे। कैम्प कमानडेंट कमांडर राजेश कुमार सैनी ने आए हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। समापन समारोह का संचालन गल्र्स कैडैट्स शिम्मी ने किया।
एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए नरेन्द्र परमार ने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वो अपनों से बड़ों का आदर करें तथा अनुशासन में रहकर देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान दे। वहीं ग्रेंड कोलम्बस के एमडी सुरेश चन्द्र ने बच्चों को अपने जीवन को हीरे की भांति मूल्यवान तथा तराशा हुआ बनाने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र परमार ने कैम्प में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी हुए कैडेट्स को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प के पारितोषिक वितरण समारोह में डॉ.सुभाष श्योराण ने जज की भूमिका निभाई। इस 10 दिवसीय कैंप में फरीदाबाद सहित सोनीपत, तिगांव, रिवाड़ी, रोहतक आदि स्थानों के 10 स्कूलों के कुल 331 कैडेट्स ने हिस्सा लिया जिनमें कि 25 गल्र्स कैडेट्स भी शामिल थी।
इस प्रशिक्षण कैम्प के अन्र्तगत कैंडेट्स ने परेड व प्रशिक्षण के अलावा बालीवॉल, फुटबाल, रिले, रस्साकशी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में से बालीवॉल प्रतियोगिता में पाईनवुड स्कूल ने प्रथम तथा डी.सी.मॉडल स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओवर ऑल चैम्पियनशिप में ऋषिकुल सोनीपत प्रथम रहा। रस्साकशी में ऋषिकुल प्रथम तथा पाईनवुड दूसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पाईनवुड स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि मार्डन बी.पी. पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान। फुटबॉल प्रतियोगिता में एपीजी स्कूल प्रथम तथा ऋषिकुल स्कूल दूसरे स्थान में रहा। रिले रेस में ऋषिकुल प्रथम रहा। निशानेबाजी में जुनियर डिविजन मेें शिवा प्रथम रहा एवं जूनियर वुमैन में नमिता प्रथम व कोमल गौतम दूसरे स्थान पर रहे। IMG_5496IMG_5502 IMG_5662 IMG_5665 IMG_5663 IMG_5809 IMG_5810 IMG_5805 IMG_5805 IMG_5803

IMG_5606 IMG_5623 IMG_5649

IMG_5609 IMG_5614 IMG_5491 IMG_5544 IMG_5754 IMG_5757 IMG_5776 IMG_5488 IMG_5439 IMG_5442 IMG_5469 IMG_5477 IMG_5431

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *