मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 अगस्त: स्टेट बैंक लगातार कोई ना कोई नया कदम उठाता जा रहा है। पिछले दिनों बचत खाते पर ब्याज दरें गिराने के बाद अब बैंक ने एटीएम कार्ड को लेकर बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार एसबीआई अपने ग्राहकों के डेबिट कार्ड बदल रही है और ऐसा दावा है कि जिन लोगों ने 30 सितंबर से पहले अपने एटीएम कार्ड नहीं बदलवाया उनके कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे।
हालांकि कार्ड ब्लॉक करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन बैंक ने अपने ब्यान में कहा है कि बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड बदल रही है। इनकी बजाय अब नए ईवीएम चिप वाले कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया जा रहा है।
बैंक ने जारी बयान में कहा है कि ग्राहकों को अपना डेबिट कार्ड बदलवाने के लिए बैंक आना होगा या फिर ऑनलाइन बैंकिग के माध्यम से अप्लाई करना होगा। रिजर्व बैंक ने पिछले साल ही बैंकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप वाली मशीनों और डेबिट कार्ड से निजात पाने के निर्देश दिए थे। साथ ही ईवीएम चिप और पिन आधारित कार्ड जारी करने के आदेश भी जारी किए थे। ताकि डेबिट कार्ड की क्लोनिंग और दूसरे तरह की धोखेबाजी से बचा जा सके।
क्या है Magnetic स्ट्रिप कार्ड
अगर आप अपने एटीएम कार्ड को देखेंगे तो इसमें पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है। एटीएम ने इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही जिस्से अपने खाते से पैसे निकाल पाते हैं।
जाने क्या है EVM चिप कार्ड
यह नए तरह की तकनीक है जिसमें कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होगी। यह जानकारी इनक्रिप्टेड होगी ताकी इसे कोई चुरा ना सके। साथ ही पहले की तरह इसे भी सिक्रेट पिन नंबर के ही देखा जा सकेगा। यह तकनीक दुनियाभर में डेबिट कार्ड के लिए नए स्टैंडर्ड के रूप में सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *