नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 फरवरी: मैं तुलसी मेरी आंगन की अब आना इस देश मेरे लाडो महिलाओं की शक्ति का परिचय देने वाली इन पंक्तियों से बुधवार को पूरा मानव रचना शैक्षणिक संस्थान गूंज उठा। बुधवार को मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल पर लॉन्च किए जा रहे ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम मैं तुलसी तेरे आंगन का पोस्टर लॉन्च किया गया। आल इंडिया काउंसिल फोर हूयमन राइट्स लिबरटीज एंड सोशल जस्टिस के द्वारा राष्ट्र स्तर पर लॉन्च किए गए इस प्रोग्राम की शुरुआत मानव रचना शैक्षणिक संस्थान से की गई।
मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के द्वारा महिलाशक्तिकरण की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य के साथ चलाए जा रहे स्वयं सिद्ध प्रोग्राम के तहत ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं  का यह पोस्टर लॉन्च किया गया। 12 फरवरी से एमआरआईयू में सिंधु सृजन एनजीओ के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम का समापन 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया जाएगा। इस दिन स्वयं सिद्ध प्रोग्राम के तहत नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
बुधवार सुबह को आल इंडिया काउंसिल फोर हूयमन राइट्स लिबरटीज एंड सोशल जस्टिस ने ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं  के तहत मैं तुलसी तेरे आंगन प्रोजेक्ट का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस मौके पर आल इंडिया काउंसिल फोर हूयमन राइट्स, लिबरटीज एंड सोशल जस्टिस के चेयरमैन राजु एंथनी व चेयरपर्सन श्रीमति एनजून, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० नसी वधवा व फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की डीन डॉ० छवि भारगव मौजूद रहीं।
पोस्टर लॉन्च करते हुए एनजून ने कहा कि ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ प्रोजेक्ट के तहत मैं तुलसी तेरे आंगन की कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है। इसके तहत लॉन्च किए गए करीब 40 लाख पोस्टर देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाएं जाएंगे ताकि लोगों को बेटी की महत्वता पता चले। उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि जैसे तुलसी का ध्यान भारतीय संस्ेकृति में रखा जाता है। वैसे ही बेटी को मैं तुलसी तेरे आंगन की तहर रखने का संदेश दिया जा रहा है। इसका मकसद यहीं है कि भारतीय अपनी बेटियों को भी तुलसी की तरे रखें। वहीं राजु एंथनी ने कहा कि यह काफी बड़े लेवल का प्रोजेक्ट है, इसके देश की यूनिवर्सिटियों, कॉलेज आदि में पोस्टर लगाए जाएंगे ताकि स्टूडेंट्स इसे पढ़ कर पुरानी सोच को बदलने में अहम योगदान निभा सकें।इस बारे में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी महिलासशक्तिकरण की अलख जगाने के लिए एक महीने का कार्यक्रम चला रहा है। अब मानव रचना के लेवल पर आल इंडिया काउंसिल फोर हूयमन राइट्सए लिबरटीज एंड सोशल जस्टिस ने नैशनल लेवल के इस कार्यक्रम को शुरू कर संस्थान को गौरांवित किया है। संस्थान काउंसिल को पूरा सहयोग करेगा। डॉ० छवि भारगव ने वोट ऑफ थैंक्स के साथ कार्यक्रम का समापन किया। पोस्टर लॉन्चिंग के बाद नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर नृत्य प्रस्तुत कर स्टूडेंट्स को महिला सशिक्तकरण की अलख जगाई।

DSC_0160 (1)

unnamed

DSC_0175

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *