जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 23 फरवरी: चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्टैक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 16वीं एशियन रोलर हॉकी चैंपियनशिप व 53वीं नेशनल रोलर हॉकी चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करने वाली खिलाड़ी कुमारी श्रृष्टि मारवाह व इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियन ध्रुव गौतम पहुंचे। खेल का जज्बा रखने वाले इन खिलाडिय़ों ने स्टूडेंट्स को उत्साह से भर दिया। इस मौके पर स्कूल की डॉयरेक्टर निशा भल्ला व स्कूल की प्रिंसिपल संयोगिता शर्मा मौजूद रही।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि देवो भवा गाने के साथ की गई। क्लास चौथी के स्टूडेंट्स ने अपने मधुर संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों के स्वागत् के बाद स्वागत् मार्च का आयोजन किया गया। जूनियर विंग के हैड बॉय शौर्या भल्ला व जूनियर विंग के स्पोर्ट्स कैप्टन प्रांजल ने मार्च पास्ट को क्लास दूसरे, तीसरी, चौथी व पांचवीं के स्टूडेंट्स के साथ लीड किया।
कार्यक्रम में फ्लैट रेस, ओब्सटेक्ल रेस, सैक रेस, स्किपिंग रेस, बैक रेस, बकेट रेस का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने पूरा उत्साह दिखाते हुए इन रेसों में हिस्सा लिया। दूसरी क्लास के स्टूडेंट्स ने रंग-बिरंगे रिबन की मदद से बेहतर ही सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं क्लास चौथी के स्टूडेंट्स ने डंबल ड्रिल कर सभी को प्रसन्नित किया। केवल यहीं नहीं स्टूडेंट्स के द्वारा दी गई एरोबिक्स, योगसाधना, ताइक्वांडों व सांस्कृति प्रस्तुतियों ने सभी को आचंभित कर दिया। स्टूडेंट्स के द्वारा दी गई इतनी सुंदर प्रस्तुतियों ने अतिथियों की खूब सराहना बटौरी।
कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए निशा भल्ला ने कहा कि मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के कोच वल्र्ड क्लास सुविधाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टूडेंट्स को नेशनल व इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करते हैं। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को खेलों से जुड़ाव विरास में मिला है और इसी को आगे ले जाया जा रहा है। यहीं कारण है कि प्रतिभाशाली शूटर गगन नारंग, विजय कुमार, श्वेता चौधरी व टेबल टेनिस खिलाड़ी शोम्यजीत घोष, अंकिता दास, अभिषेक यादव, हरमित देसाई आदि मानव रचना से निकले हैं।

IMG_4460

IMG_4513

IMG_4455

IMG_4754

 

IMG_4932

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *