BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

थैलासीमियाग्रस्त बच्चों की मदद करने वालों को किया गया सम्मानित

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 8 जनवरी:
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा सेंट्रल पार्क सैक्टर-12 मे एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध उद्योगपति व समाज सेवक एच.के. बतरा ने थैलासीमियाग्रस्त बच्चों को उपहार देकर किया गया। जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल का विशेष सहयोग रहा। इसके बाद बच्चों के लिए गाने बजाने व डांस का प्रोग्राम था। बच्चों ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व मॉडल रीटा राय व पवन अरोड़ा एंड पार्टी के साथ बच्चों ने खूब आनंद लिया। कोशिश की गयी की बच्चों को उस गम भरी दुनिया जिस का रोज सामना करते से निकाल कर खुशी के पल दिए जा सके। इस अवसर पर रीता राय ने कहां की बच्चों की खुशी के लिए वो एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी जहां फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार आकर बच्चों को खुशी के पल देने की कोशिश करेंगे। वहां सभी उपस्थित लोगों ने बच्चों के साथ डांस कर उनका उत्साह बढ़ाया अब बारी थी गजल व गानों की।
इस अवसर पर गजल सम्राट विजय गुरदासपुरी व मधुबाला ने गजलें सुनाकर सभी उपस्थित लोगों का मन-मोह लिया। अब समय था समाज के प्रतिष्ठित लोगों व संस्थाओ को सम्मानित करने का।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचके बतरा ने उन लोगों व संस्थाओ को सम्मानित किया गया जिन लोगों ने थैलासीमियाग्रस्त बच्चों की पूरा साल सेवा की। आज के इस कार्यक्रम में डांस एंड स्टाइल के रोहित भड़ाना, डॉ० अमिता महाजन, डॉ० अंजू विरमानी, डॉ० मानस कालरा, गुरुद्वारा वजीर स्थान सोसाइटी के सुशील भाटिया, दर्शन भाटिया व संजय भाटिया, ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की प्रधान अंजलि जैन, समाज सेवक बिटू शर्मा, दिलीप खत्री, हरीश मित्तल, माता वैष्णव देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया, मनमोहन तनेजा, मोहिंद्र खुराना, राकेश छोकर, सतीश गोसाईं, आशा ज्योति विद्यापीठ के डॉयरेक्टर व समाज सेवक सत्यवीर डागर, महान गजल गायक विजय गुरदासपुरी, महान गजल गायिका मधु-मधुबाला, आर्यवीर लायन विकास मित्तल, अल्पना मित्तल, कामिनी सिंह, रेडियो मानव रचना, गुरनीत चावला, पवन अरोड़ा एंड पार्टी, आरजे दीक्षा भास्कर, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, रोटरी फरीदाबाद ईस्ट, शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड, आरडी गीतांजलि बहल एवम् पावर प्लांट्स प्राइवेट लिमिटेड, मानव सेवा ट्रस्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एचके बतरा ने संस्था के प्रयासों की तारीफ की व कहां संस्था की हर उचित सहायता के लिए वो हमेशा तैयार रहे है व तैयार रहेंगे। समाजसेवक मनमोहन तनेजा ने संस्था की ओर से एचके बतरा को स्मृति चिन्ह दिया गया। अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था मोहिंद्र खुराना द्वारा की गयी थी जिसका बच्चों व उनके अभिवावकों ने लुफ्त उठाया कार्यक्रम में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के परवीन चौ० एबीं दास बतरा, हरीश रतरा, नीरज कुकरेजा, अमरजीत सिंह अरोरा, जेके भाटिया, कमलेश डुडेजा, संदीप कौर, लखविंद्र सिंह लक्की, रविंद्र डुडेजा, पंकज चौधरी, सोमनाथ डुडेजा डॉ० एमपी सिंह, अमरजीत अरोरा व अरुण भाटिया उपस्थित थे।
d1

2




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *