मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 जनवरी: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के आह्वान पर हरियाणा महिला कांग्रेस की महासचिव व जिला कार्डिनेटर प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ व अमित कक्कड़ द्वारा न्यू कॉलोनी स्थित रेनबो प्ले स्कूल में प्रियदर्शनी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्वेश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के टिप्स बताना व उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो की जानकारी देना रहा। इस स्वास्थ्य मेले का उद्वघाटन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने दीप प्रज्जवलित करके व रिबन काटकर विधिवत रूप से किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्डिनेटर डॉ० अनीता नैन, स्टेट प्रेसीडेंट डॉ० पूनम चौहान, पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी तथा प्रदेश सचिव सुमित गौड़ उपस्थित थे और सभी वक्ताओं ने महिला कांग्रेस की इस पहल की जमकर प्रशंसा की। वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के आधुनिक युग में मनुष्य भागदौड़ में व्यस्त रहता है, जिसके चलते वह अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं रहता और यही कारण है कि वह धीरे-धीरे छोटी-छोटी परेशानियों को नजरअंदाज करता रहता है, जो आगे जाकर गंभीर रूप ले लेती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को समय-समय पर अपने ब्लड प्रेशर, ईसीजी व शुगर इत्यादि की जांच करवाते रहना चाहिए वहीं नियमित व्यायाम और संतुलित भोजन खाना चाहिए। वहीं वक्ताओं ने शिविर में आए लोगों को कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्यो के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया तथा उन्हें भाजपा के साढे चार वर्षो में देश व प्रदेश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई जैसे मुद्दों के बारे में भी जागरूक किया।
इस मौके पर सीमा, प्रियंका, डॉली सरकार, हिमांशी सिंह, वंदना ऋषि सहित अनेकों संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *