भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में कूड़ा घर में तब्दील हुआ साइकिलिंग ट्रैक: सुमित गौड़
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 अगस्त:
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा विधायक नरेन्द्र गुप्ता को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा करते हुए हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने इन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सेक्टर-15-16 की डिवाईडिंग रोड के निर्माण पर करोड़ों रूपए खर्च किए गए। लेकिन इसे देखकर प्रतीत होता है कि इस सडक़ के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है, क्योंकि इस सडक़ के साईडों में घास लगाने के लिए लगभग 28 लाख रूपए का बजट रखा गया है, लेकिन यहां घास नहीं है बल्कि जंगल बन गया है। यहां बनाया गया साइकिलिंग ट्रैक एवं पार्क भी कूड़े के ढेर में तब्दील हंै। यहां इतना कूड़ा है, जिसके चलते लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सुुमित गौड़ ने कहा कि स्मार्ट सिटी की इस सडक़ के साथ बने साइकिल ट्रैक व पार्क पूरी तरह से जंगल और कूड़े के ढेर में तब्दील हुए पड़े हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार के नुमाइंदे पूरी तरह से आंखें मूंदे हुए है।

सुमित गौड़ ने भाजपाईयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग करोड़ लगाकर 10 करोड़ कमाने का काम कर रहे हैं। इन्हें जनता की सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह एसी कमरों में बैठकर कागजों में विकास का मसौदा तैयार करके लोगों को गुमराह करने में लगे है।

श्री गौड़ ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने सार्वजनिक किया था कि स्मार्ट सिटी में सडक़ चकाचक है, क्या यही विकास है, सडकों मेें गढ्ढे हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा, सीवरेज का पानी सडक़ों पर है, क्या यही स्मार्ट सिटी है? उन्होंने कहा कि ऐसी स्मार्ट सिटी से तो लोगों को पुराना फरीदाबाद ही बेहतर लगता था, जहां पानीए सडक़ें व अन्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं है।

सुमित गौड़ ने कहा कि जल्द ही वह इस भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने के लिए अदालत की शरण लेंगे और जरूरत पड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेसी नेता कृष्ण अत्री, युवा समाजसेवी वरुण बंसल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *