मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 मई: लिव फॉर नेशन गौ रक्षा संगठन द्वारा वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिससे गौ रक्षा जागरूकता का संदेश समाज में सभी वर्गों को दिया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नागेन्द्र भड़ाना एवं विशिष्ट अतिथि एसीपी क्राइम राजेश चेची उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में अतुल त्रिखा, प्रदीप राणा, शिवचरण लाल शर्मा, पार्षद ललिता यादव, सतीश शर्मा, बबलू ठाकुर, राकेश देशवाल, गोपाल शर्मा, एडवोकेट ओ.पी शर्मा, प्रवीण चंदीला, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अनिता शर्मा, आदि ने संगठन को आर्थिक सहयोग दिया। वहीं मिसिस साऊथ एशिया आशिमा चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
लिव फॉर नेशन गौ रक्षा संगठन कई वर्षों से गऊ रक्षा के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। संगठन के संस्थापक अनिल कौशिक अपने दैनिक कार्यों के अलावा रात में अपनी सारी टीम के साथ गौ रक्षा के लिए गश्त भी लगाते हैं तथा पिछले समय में कई बार गौ तस्करों से इस टीम की मुठभेड़ भी हुई है जिसमें पुलिस भी इनकी मदद करती है। पिछले कई समय में बहुत सी गायों को गौ तस्करों से भिडकर उन्हें छुड़वाकर गऊशाल में भिजवाया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधायक नागेन्द्र भड़ाना ने एक लाख रुपए संस्था को देने का ऐलान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसीपी अनिल चेची ने कहा कि समाज में प्रत्येक परिवार एक या दो गाय को पालने की जिम्मेवारी अपने ऊपर ले तथा उसे पूरी संवेदनशीलता से निभाए। इस अवसर पर मौजूद एडवोकेट पंकज पाराशर ने पुलिस से आग्रह किया कि पकड़े गए गौ तस्करों पर गौ संवर्धन एक्ट के तहत ही मुकदमें दर्ज किए जाएं जिससे कि उन्हें आसानी से बेल न मिल पाए। यह एक्ट जोकि वर्तमान भाजपा सरकार ने गौ रक्षा के लिए विशेष तौर पर बनाया है।
इसके अलावा आए हुए सभी अतिथियों ने संस्था को अपने सार्मथ्य अनुसार सहयोग राशि प्रदान की। इसके लिए अध्यक्ष अनिल कौशिक ने सभी का धन्यवाद किया एवं आए हुए सभी अतिथियों का पगड़ी व फूल-माला से स्वागत किया। दान के मिले हुए पैसे से संगठन रात की गश्त के लिए एक गाड़ी जो संगठन को आवश्यकता है वह लेगा तथा सरकार की मदद से फरीदाबाद में एक ऐसी गऊशाला की शुरूआत करेगा जिसमें बेसहारा गायों को रखकर उनकी रक्षा तथा देखभाल की जा सके ताकि वो सड़को पर इधर-उधर बेसहारा भूखी न रह सकें। कार्यक्रम में मंच-संचालन संजीव कुशवाहा ने किया।
वार्षिक महोत्सव में एनआईटी अध्यक्ष अतुल वशिष्ठ महासचिव सुनील मुदगिल, प्रदेश महासचिव गुरुदत्त शर्मा, शूरवीर सिंह नेगी, विनोद कुमार, संगीता नेगी, स्वीटी, सुनील कौशिक, जितेन्द्र कौशिक, सोनू गजनी, अजय मुदगिल, सोनू गुप्ता, दीप, शेरा, डिम्पल, राजीव, सोमबीर सैन, मनीष शर्मा, मनोज चौहान, विजय पहलवान, भारत शर्मा, हरीश, पवन श्रीवास्तव, विक्रम फौजी, विनीत, येतेन्द्र, झम्मन लाल शर्मा, अमन यादव, अजय सिंह, सुरेन्द्र रावत, बबलू ठाकुर, रंजीत ठाकुर, सूरज, नितिन सिन्हा, कमल, योगेश, शैलेष, मिथुन, डॉ० मिथुन, दीपक भारद्वाज, रविन्द्र पाल, जीतेन्द्र चौधरी, राजू भण्डारी, पियूश, दीपक शर्मा सोनीपत, पवन डकोरा, अनिल यादव, सुरेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *