नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 दिसंबर: सरस्वती शिशु सदन की तिगांव और बल्लभगढ़ ब्रांच में क्रिसमिस का त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे-मुन्हे छात्र सेंटा क्लाज के रूप में सजकर विद्यालय पहुंचे। इस मौके पर इन नन्हे-मुन्हे सेंटा क्लाज बनकर आए छात्रों के बीच टॉफियां आदि फैंककर उन्हे आर्शीवाद दिया। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन वाईके माहेश्वरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईंसाई सभी धर्मों को बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है। हमें सभी धर्मों के पर्व आपस में भाईचारे व इंसानियत के रास्ते पर चलने का रास्ता दिखाते हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने महापुरूषों के दिखाएं हुए रास्ते पर चलकर स्वच्छ भारत का निर्माण करने में अपना सहयोग दें। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

Previous Postगोल्डन गैलेक्सी में अपने सुर का जादू बिखरेंगे मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू
Next Postफरीदाबाद मॉडल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस दिवस