मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 मई: बेटी बचाओ अभियान ने तक्षशिला पब्लिक स्कूल डबूआ में लाडली जन्म उत्सव मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रभा ठाकुर ने की तथा कार्यक्रम का आयोजन राष्टृीय महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया। इस मौके पर 11 लाडलीयों को उपहार देकर उनका जन्मदिन मनाया गया । राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि माँ लक्ष्मी के रूप में बेटियों के जन्म के साथ ही घरों में संस्कारों का जन्म होता है इसलिये ऋषी-मुनियों ने बेटियों को संस्कारों की जन्नी कहा है और यही संस्कार हमारे देश की संस्कृति को दर्शाते हैं।
राष्टृीय महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि हमारा लाडली जन्म उत्सव शहर ही नही बल्कि देश में एक अलग पहचान बनाता जा रहा है और अब स्कूल स्टाफ स्वमं लाडलीयों के सामूहिक जन्म उत्सव मनाते हैं। उन्होने कहा कि जिस घर में लाडलीयाँ पूजी जाती हैं। वहाँ माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती और माँ दुर्गा खुशियाँ बरसाती है और ऐसे घरों के वंश ही समाज व देश का नाम रोशन करते हैं ।
लाडलीयों के नाम आफिया, आन्नया, मायशा, समीरा, जानवी राठौर, भूमी और शिल्पा का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर समाज सेवी तिलक राज शर्मा , महेश आहूजा, छायाकार वानी शर्मा, सीमा शर्मा व हरीश आज़ाद, खेमलता, अनिता, प्रवीन, सत्येन्द्रा, आरती, सुमन, गायत्री, सबिया, दीपमाला, शिना , निशा, अल्का, गीता, उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *