मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 जनवरी: जीवन की सच्ची खुशियों से वंचित थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के साथ जिस अंदाज से रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के पूर्व प्रधान सतीश गोसाईं ने नाच-गाकर उनका मनोरंजन करते हुए अपना जन्मदिन मनाया, वास्तव में वह काबिलेतारीफ है। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
सेक्टर-21 में अपने निवास पर आयोजित जन्मदिन समारोह में इन थैलासीमियाग्रस्त बच्चों को Rtn. Satish Gosain ने बुलाकर उनके लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम रखे हुए थे। इस अवसर पर उनके रोटरी क्लब के सदस्यों के अलावा वहां उन्होंने NIA के IG आलोक मित्तल को भी विशेष रूप से परिवार सहित उनके उत्साहवर्धन के लिए बुलाया हुआ था। इन सभी ने थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के साथ हँस-गाकर उनके जीवन में रंग भरने का प्रयास किया।
यही नहीं, सतीश गोसाईं के यहां इन बच्चों ने भी खूब मस्ती की। उनकी मस्ती का आलम यह था कि इन सब बच्चें अपने गमों को भुला कर वहां DJ की धुनों पर खूब डांस किया।
ध्यान रहे कि Rtn.Satish Gosain हर वर्ष अपना और अपनी धर्मपत्नी प्रतिभा गोसाईं का जन्मदिन बच्चों के साथ ऐसे ही मनाते है।
Rtn. Satish Gosain का मानना है कि जो मज़ा बच्चों को खुश देख के आता है, शायद ही कहीं और आता हो।
इस अवसर पर बच्चों के लिए मैजिक-शो का भी प्रबंध किया हुआ था। जादू के हैरतअंगेज कारनामे देख बच्चो ने दांतो तले उंगलिया दबा ली थी। कार्यक्रम में समाज की जानी-मानी हस्तियों ने बच्चों के साथ खूब डांस किया।
इस जन्मदिन समारोह के अवसर पर एच.के. बतरा, अनिल बहल, पूनम बहल, जे.पी. मल्होत्रा, अनीता, पंकज गर्ग, प्रतिभा गोसाईं, विवेक, अम्बिका गोसाईं, इवाना, गिरीश पिशोरीआ, साधना, विवेक, सिकंदर पिशोरिआ, पूजा, जे.पी. सिंह, मीता सिंह ,मनोहर पुनियानी, PJS Sarna, पम्मी कौर, सुनील गुप्ता, ऋतू गुप्ता, मुनीज़ शर्मा, सीमा शर्मा, बलराज गोयल, सुनीता गोयल, गुरिंदर चोपड़ा, मिनी चोपड़ा, डॉ. ललित हसीजा, डॉ. पुनिता हसीजा, विजय राघवन, सुधीर जैनी, नूपुर जैनी, सुनीता शर्मा, जे.के. मनोचा, सचिन खोसला, सचिन जैन, सुरुचि जैन, जितेंदर सिंह छाबड़ा, अन्नू कौर, सतिंदर सिंह, गुर्नीत कौर, हरपाल सिंह, कमल जी, डॉ. नवीन गर्ग, मनीष कपूर आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
इन थैलासीमियाग्रस्त ने सतीश गोसाईं के यहां खूब मस्ती की। उनकी मस्ती का आलम यह था कि सबने अपने गमों को भुलाकर डीजे की धुनों पर खूब डांस किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *