मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 सितम्बर: आयशर विद्यालय सैक्टर-46 में एक पदक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विशेष रुप से चुने गए विद्यार्थियों को उनके ओहदो एवं अधिकारों से नवाज़ा गया। इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर विनय भाटिया एवं श्रीमती पुनीता भाटिया विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ”ख्वाब है सच्चा वहीÓÓ गाने से हुआ। उसके बाद ब्रह्मपुत्र नदी को समर्पित नृत्य ने समा बांधा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को उनके विभिन्न दायित्वों के लिए पदक वितरित किए।
डिस्ट्रिक गवर्नर विनय भाटिया ने नव-निर्वाचित केबिनेट को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में एक विशेष योग्यता होती है। वे अपने अन्दर की प्रतिभा को पहचानते हुए वे समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। समाज कल्याण के लिए कार्य करते हुए हमें खुशी होनी चाहिए। समाज तभी उन्नति करेगा जब देश के भावी युवा इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे विश्व की कल्पना करनी है, जहां सभी मिलकर ऐसे कार्य करें जिसका प्रभाव पूरी दुनिया पर हो। उनकी ये पंक्तियां सभी के दिलों को छू गई कि-
सोच बदलो तो सितारे बदल जाएंगे,
नजऱें बदलो तो नजारे बदल जाएंगे।
कश्ती बदलने की ज़रुरत नहीं,
दिशा बदलो तो किनारे बदल जाएंगे।।
विद्यालय की प्रिंसीपल सुश्री रितु कोहली ने मुख्य अतिथि के कार्यों एवं उनके आशावादी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए नव-निर्वाचित केबिनेट को कहा कि पदक कर्तव्यों को याद दिलाने के लिए है। हमें इसका सम्मान करते हुए अपने दायित्वों को ईमानदारी, निष्ठा, निडरता एवं लग्न के साथ निभाना चाहिए। एक अच्छा नेता हमेशा अपनी टीम को साथ लेकर चलता है व उसे प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शैरिफ मानव एवं शाम्भवी ने आयशर विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को हार्दिक धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *