मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 2 जुलाई:
रोटरी डिस्ट्रिक-3011 का Thanks Giving समारोह दिल्ली के फाईव स्टॉर होटल ताज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के अंर्तगत दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, आदि के लगभग 150 रोटरी क्लबों के प्रधानों, सचिवों, असिस्टेेंट गवर्नर आदि पदाधिकारियों को उनके कार्यों के लिए विभिन्न Awards से सम्मानित किया गया।


इसी क्रम में रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन को उसके सामाजिक कार्यों को देखते हुए रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर द्वारा Governor’s Diamond Awards से सम्मानित किया गया। रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक कंटूर द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान रो. दीपक यादव को डॉयमंड प्रधान और सचिव रो. राजीव सिक्का को डॉयमंड सेक्रेटरी के अवार्ड से नवाजते हुए उन्हें शील्ड और सर्टिफिकेट दिए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट इलेक्ट विनय रस्तोगी, पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ, कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल शर्मा, सौरभ मित्तल, नीरज गर्ग, राजेश पांडे आदि क्लब मेंबर्स विशेष रूप से मौजूद थे।


रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेसिडेंट दीपक यादव ने इस सम्मान के लिए अपनी पूरी टीम तथा क्लब मेंबर्स का आभार प्रकट करते हुए इस सम्मान के लिए रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक कंटूर का धन्यवाद व्यक्त किया है।
बता दें कि दीपक यादव ने क्लब प्रेजिडेंट रहते हुए रक्तदान के क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए पूरे फरीदाबाद के 39 रोटरी क्लबों में 12वें नंबर पर रहते हुए 10 रक्तदान शिविर लगाकर 460 यूनिट रक्त एकत्रित कर एक सराहनीय कार्य किया। यहीं नहीं, लोगों की सेवार्थ रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते हुए रोटरी ब्लड बैंक को अपने रोटरी क्लब की तरफ से 51 हजार रूपये का एक चेक भी क्लब मेंबर्स के साथ भेंट किया।


इसके अलावा दीपक यादव ने पौधारोपण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए तथा विशेष तौर पर गांव चांदपुर के सरकारी स्कूल में लाखों रूपये की कीमत से शौचालयों का निर्माण करवाया जोकि अभी भी क्लब मेंबर्स सौरभ मित्तल की देखरेख में चल रहा है। जल्द ही इसका उदघाटन भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *