शिविर में 53 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-ईस्ट ने आरपीएस सवाना, आरपीएस सिटी, सैक्टर-88, ग्रेटर फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 53 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि थाना भूपानी के एसएचओ सोहन पाल थे। उन्होंने इस आयोजन की बहुत प्रशंसा की और उन्होंने 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर विजय यादव आवासीय क्रिकेट अकादमी में एक रक्त दान शिविर आयोजित करने का वादा किया।
इस अवसर पर आरपीएस सवाना वैल्फेयर ऐसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव खुराना ने सपत्नीक रक्तदान किया। फोर्टिस हॉस्पिटल के सर्जन डॉ० हेमंत अत्री विशेष रूप से इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था की ओर से आरपीएस सवाना के कॉलेजिय मैम्बर शरद गोयल ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भरपूर सक्रिय सहयोग दिया। उन्होंने अपने कई परिचितों को फोन कर के शिविर में रक्तदान हेतु आमंत्रित किया।
इस मौके पर आरपीएस सवाना के निवासियों ने इस शिविर में बहुत सहयोग दिया, बहुत से रक्तदाताओं ने अपने परिचितों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया जिससे दाताओं की संख्या में वृद्वि हुई। वहां की बहुत सी महिलाओं ने भी रक्तदान किया, अच्छी बात यह थी की उनका हीमोग्लोबिन का स्तर बहुत अच्छा था, आरपीएस सवाना के निवासियों का कहना था कि हम आशा करते हैं कि अन्य महिलाएं भी इसी प्रकार अपनी सेहत पर ध्यान दें और अपने हीमोग्लोबिन के स्तर को स्वस्थ बनाए रखें ताकि वे भी रक्तदान के इस नेक काम में योगदान दे सकें।
इस मौके पर मात्र आधे दिन पहले मिली सूचना और कामकाजी दिन होने के बावजूद इतनी तादाद में रक्तदाता आए, जो की बहुत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि आजकल डेंगू प्रसार के चलते रोटरी ब्लड बैंक में स्टॉक समाप्त होने को है। पूरे शहर में रक्त की किल्लत है, लोग जरूरत पूरी करने के लिए दिल्ली की ओर दौडऩे को मजबूर हैं।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-अर्थ से रो० विकास शर्मा इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए, तथा उन्होंने कई लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित व आमंत्रित किया। रोटरी ब्लड बैंक की ओर से व्यवस्था संभालने के लिए महासचिव रो० शशिकांत मूंधड़ा तथा कार्यकारी उप-प्रधान रो० दीपक प्रशाद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *