नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 20 जनवरी: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। मुजेसर स्थित संत कबीर स्कूल के बच्चों को इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा फल तथा पोलियो जागरूकता अभियान से संबंधित साम्रगी भी वितरित की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान महेंद्र सर्राफ, सचिव दिनेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता विशेष रूप ये उपस्थित थे।
रैली के अवसर पर स्कूली बच्चों को सबोधित करते हुए क्लब के प्रधान महेंद्र सर्राफ ने कहा कि आज रोटरी के कारण पोलियो जैसी जानलेवा बीमारी पूरी दुनिया से जड़-मूल से समाप्त हो चुकी है। भविष्य में पोलियो दोबारा पैर न फैलाएं, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाती रहती है।

Previous Postसूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय मेले की आनलाईन टिकटों की बुकिंग सुविधा शुरू: डा. सुमिता मिश्रा
Next Postबेटी फूलों की कली सी होती है जिसका पालन-पोषण अच्छे वातावरण में किया जाना चाहिए: सीमा त्रिखा