मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 अगस्त: पिछले साल आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के ऐलान के बाद प्रचलन में आए 500 और 2000 रुपये के नोट अक्टूबर के बाद से ATM से निकलना बंद हो जायेंगे। इन दो बड़े नोटों को प्रचलन से बाहर करने के पहले बैंकों की ओर से ATM में 100 रुपये के नोट डाले जाऐंगे और उन्हीं की निकासी हो जायेगी। इसके लिए रिजर्व बैंक की ओर से सर्कुलर जारी कर देश के बैंकों को पहले ही आगाह कर दिया गया है ताकि 500 और 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के दौरान लोगों को नकदी के संकट से जूझना न पड़े।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी सर्कुलर में देश के बैंकों से इस तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि अक्टूबर से कुल ATM के 10 फीसदी ATM मशीन में केवल 100 रुपये का नोट डाले जाऐं।  नाम न छापने की शर्त पर एक बैंक अधिकारी ने बताया कि बाजार में 500 रुपये के नोटों की कमी हो गयी है। इसके साथ ही 2000 रुपये के नोटों की छपाई कम कर दी गयी है। इस वजह से ATM में केवल 100 के नोटों कि सप्लाई कि जा रही हैं। 500 रुपये के नोटों को लोगों ने फिर से जमा करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते यह कमी हुई है।
हालांकि ATM में 100 रुपये के नोटों को डालने के लिए रिजर्व बैंक ने करीब एक साल पहले ही सर्कुलर जारी करके देश के बैंकों को आगाह किया था। लेकिन इन बैंकों द्वारा निर्देश का पालन नहीं किए जाने की वजह से आरबीआई ने बैंकों को फिर से अपने इस सर्कुलर की याद दिलाते हुए इसे अक्टूबर से लागू करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *