हरियाणा क्रिकेट संघ का दरबारी बनने से अच्छा है दर-ब-दर रहना : संजय भाटिया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,18 मार्च: हरियाणा क्रिकेट संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चल रही मुहिम में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा पिछले कई सालों से हमारे साथ थे और उनका एकाएक पाला बदलते हुए हरियाणा क्रिकेट संघ (HCA) का गुणगान करना कोई बहुत बड़ी डील की तरफ ईशारा करता है। हम सब खिलाड़ी उनके इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी भत्र्सना करते है। उक्त उद्गार पूर्व हरियाणा रणजी क्रिकेटर व आलोचक संजय भाटिया ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि चेतन शर्मा का पिछले दिनों भिवानी जाकर वहां की प्रेस को दिए गए बयान में यह कहना कि हरियाणा क्रिकेट संघ बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और उन्हें कुछ लोगों ने हरियाणा क्रिकेट संघ के खिलाफ भड़का दिया था। इस तरह का बयान के बाद अब यह खुलासा जरुर होना चाहिए कि उन्होंने किन कारणों से ये निंदनीय कार्य किया और उनके इस कदम ने एचसीए के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर चल रही हमारी मुहिम में हम सब खिलाडिय़ों को बड़ा झटका लगा है और उनके द्वारा उठाया गया यह कदम पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार करने जैसा है।
श्री भाटिया ने कहा कि वह और चेतन शर्मा ने हरियाणा क्रिकेट संघ के भ्रष्टाचार को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री, सुप्रीमकोर्ट को व खेलमंत्री अनिल विज को कई बार लिखकर एचसीए के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की परंतु अब रातोंरात पाला बदलने के बाद हम सब क्रिकेटर चेतन शर्मा के अति निंदनीय कृत्य से न केवल शर्मसार है बल्कि आने वाले समय में हम सब मिलकर उनका सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे।
अंत में उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है और अब हम पहले से ज्यादा सचेत होकर और ऊर्जावान होकर लड़ेंगे और यह लड़ाई खिलाडिय़ों के हित के लिए और उन लोगों के खिलाफ है, जो कभी खुद अपनी जिंदगी में गुल्ली-डंडा तक नहीं खेलें और राजनीति के चलते क्रिकेट संस्थानों में बड़े-बड़े पदों पर विराजमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *