हरियाणा प्रदेश व समाज के उत्थान में पंजाबियों का महत्वपूर्ण योगदान: मनीष ग्रोवर
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं देश, प्रदेश व जिला सहित समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह उद्गार हरियाणा के मंत्री मनीष ग्रोवर ने पंजाबी एलायंस फरीदाबाद द्वारा सैक्टर-15 में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर मंत्री मनीष ग्रोवर का पंजाबी एलायंस फरीदाबाद के अजय जुनेजा, आर.एस. गांधी, एच.के. बत्तरा व समस्त गर्वनिंग बॉडी के सदस्यों ने फूलों का बुक्के देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अजय जुनेजा व आरएस गांधी ने कहा कि पंजाबी एलायंस फरीदाबाद सदैव समाज हित के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाता है और सदैव निभाता रहेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गौड़, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुंसाई भी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि पंजाबी समाज का देश व प्रदेश के उत्थान में सदैव महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इस समाज से अन्य समाज को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबी समुदाय काफी मेहनती एवं आत्मनिर्भर होता है और यह समाज सदैव दूसरों की मदद के लिए आगे रहता है इसीलिए इस समाज की मजबूती को विदेशों में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें यहां आकर काफी अच्छा महसूस हुआ है और वह विश्वास दिलाते है कि हरियाणा सरकार पंजाबी समुदाय के हितों की सदैव रक्षा करेगी।
इस अवसर पर आरके चिलाना ने कहा कि हरियाणा में 30 प्रतिशत से अधिक पंजाबी समुदाय के लोग है परंतु पंजाबी समुदाय के बच्चें आज भी सरकारी नौकरी से वंचित है। परंतु पंजाबी समुदाय ने सदैव एकजुट होकर देश, प्रदेश व जिला के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब पंजाबियों को सरकार में अपनी पूरी भागीदारी चाहिए।
इस अवसर पर एचके बतरा ने मनीष ग्रोवर के इस बैठक में शामिल होने पर हर्ष जताया। इस बैठक में सुनील गुलाटी, योगेश सचदेवा, गुंजन लखानी, डॉ० सुरेश अरोड़ा, एचएल भूटानी, हरीश आजाद, गुलशन नारंग ने भी अपने-अपने संबोधन में पंजाबी समुदाय की एकता के बारे में अपने-अपने विचार रखे।
इस बैठक में विनय भाटिया, वीके मलिक, सुनील गुलाटी, सत्यजीत बेदी, सुरेन्द्र कपूर, इन्द्र चोपड़ा, अनिल दुआ, संजय गुलाटी, सतीश परनामी, नवीन चौधरी, डॉ० ललित हसीजा, एमके महतानी, वीके मुखीजा, गुलशन नारंग, बसंत विरमानी, सतीश लाम्बा सहित अन्य सैकड़ों पंजाबी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
बैठक के अंत में गुरनाम सिंह जुनेजा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।RK Chilana Pic 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *