मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 अगस्त (नवीन गुप्ता): थैलासीमियाग्रस्त बच्चों की दीर्घायु की कामना व सहायता के लिए मेट्रो गार्डन में एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर गायक नरेंद्र चंचल ने अपनी मधुर वाणी से भगवान के भजन गाए।
इस अवसर पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा, बी.दास बतरा, जे.के. भाटिया, हरीश रतरा तथा प्रसिद्व उद्योगपति परमजीत सिंह चावला ने देश के महान गायक नरेंद्र चंचल को फूलों के बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत पूजा द्वारा की गयी व सरदार बहादर सिंह सभरवाल, टी.डी. जटवानी, हरीश कुमार बाटा ने मिल कर ज्योत प्रचंड की। इसके बाद रोहित कपूर ने भजन गाकर शमां बांधा।
अब बारी थी दुनिया के प्रसिद्व महान गायक नरेंद्र चंचल कि जिन्होंने दर्शकों ंको हर पल नाचने पर मजबूर कर दिया। उनके द्वारा गयी कुछ भेंटे इस प्रकार थी सात समुन्दर पर से गुडिय़ों के बाजार से-गली-गली होका देवे मैया डा फकीर साथ ही डफली की ताल पर उन्होंने बॉबी फिल्म के गाने बुल्ले शाह ये कहता की तर्र्ज पर भेंट गाकर दर्शकों को नाचने पर एक बार फिर से मजबूर कर दिया।
नरेन्द्र चंचल ने स्टेज के माध्यम से लोगों को भयानक बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। आज उनके सहयोग से थैलासीमियाग्रस्त बच्चों को लगातार दवाइयां व रक्त बहुत ही आसानी से मिल रहा है।
साथ ही उनको संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में रविंदर डुडेजा ने विस्तार से बताया। रविंद्र डुडेजा ने बताया की आज की तारीख में किसी किसी भी थैलासीमियाग्रस्त बच्चे को फरीदाबाद में रक्त की कमी का सामना नही करना पड़ रहा है। जबसे वो संस्था के साथ जुड़े है बच्चों को काफी राहत है। रक्त के पीछे उनके अभिवावको को नही भागना पड़ता है। संस्था बच्चों के लिए दवाइयों का प्रबन्ध भी कर रही है। बच्चों को हर माह देश के प्रसिद्ध डॉक्टरों की सलाह से दवाइयां पिछले 15 सालों से लगातार समाजसेवकों के द्वारा दी जा रही सहायता से दी जा रही है जिसके लिए नरेंद्र चंचल का भी विशेष सहयोग रहा है।
नरेन्द्र चंचल ने इन सब बातों को सुनकर खुश होते हुए कहा कि वो हर पल तन-मन-धन से संस्था के साथ थे, साथ है, साथ रहेंगे। उनको बताया गया कि लोगों में अभी भी थैलासीमिया की जानकारी नही है।
माता की चौकी को कामयाब करने के लिए रवि भाटिया, धीरज भाटिया, हरीश रतरा, जगदीश भाटिया, बन्टी भाटिया, शंकर भुटानी, लोकेश सचदेवा, सोनू, पवन मोंगा, संजय मालिक, सुमित, निकिता, संदीप कोर, सतीश अरोड़ा, चन्दर बवेजा, नवीन भाटिया, प्रेम बांगा, पी.सी. पंवार डीसीपी, हिमांशु, गुर्नीत चावला, सत्यवीर डागर, इंदु खन्ना, वेद भाटिया, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, जे डी अरोरा, जगदीश भाटिया, गिर्राजदत गौड़, राज मदान, रजत वैध, करन रतरा, राजू, कामिनी सिंह, अल्पना मित्तल, म्युन्सिपल कारपोरेशन फरीदाबाद के सदस्य, कंवल खत्री, शिव शंकर सेवा दल के सभी सदस्य, जिमी अदलखा, योगेश ढींगरा, ऐएन खेड़ा, विनय चौधरी, विकास मित्तल, अरुण भाटिया, बी आर भाटिया, सिया राम सेवा दल के सदस्य, माँ तेरे आसरे, वैष्णो युवा मंडल, राहुल बजाज, पवन आनंद, राजन बजाज, सुभाष तनेजा, चरण पादुका, देश राज अदलखा, मंजीत चावला, जोगिन्दर सिंह, विधु ग्रोवर, लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल, राकेश गुप्ता, दीपक भसीन, बलविंदर खत्री, वेदप्रकाश एसएचओ थाना कोतवाली, रवि भाटिया, नीरज कुकरेजा अमरजीत सिंह, सोमनाथ डुडेजा, भगवानदास भाटिया, जनजागरण समिति, दलीप खत्री, मुकेश अग्रवाल, दीपक भसीन, अंजू मुंजाल, कमल मदान, राजप्रीत पाल सिंह, बलविंदर खत्री, नरेश ढल्ल, एच.के. बत्तरा आदि का विशेष सहयोग रहा जिसके लिए नरेन्द्र चंचल ने उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर उन्होंने एक पोस्टर का विमोचन किया जिस पर अपील थी लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर बच्चों की सहायता करें। बी.दास बतरा ने अंत में नरेन्द्र चंचल का धन्यवाद किया।Chanchal  (4) Chanchal  (5) Chanchal  (1) Chanchal  (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *